31.5.17

रासीसर गांव के सेवड़ राजपुरोहितों का इतिहास वीर-गाथा

सवत् 1797 मे मात्र 22 वर्ष की आयु में जोधपुर रियासत के महाराजा श्री अभय सिंह जी ने विद्रोही सरदारों के साथ मिलकर बीकानेर रियासत पर आक्रमण कर दिया। फलस्वरूप महाराजा जोरावर सिंह जी एव उनके कुंवर गजे सिंह जी को सेना सहित बीकानेर के किले जूनागढ़ में ही घेर लिया गया।इस विकट स्थिति में वीर सेनापति एव रणबांकुरे श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित ने अपनी वीरता का कौशल दिखाया और विरोधी सेना को नागौर तक खदेड़ कर ⚔लहू-लुहान ⚔🚩स्थिति में विजय श्री का संदेश महाराजा सा को देकर नश्वर-शरीर त्याग दिया। इस वीर अमर सपूत के सम्मान में बीकानेर के महाराजा जोरावर सिंह जी ने बीकानेर के किले जूनागढ़ में स्मारक  बनवाया और रासीसर गांव की 💰🏛जागीरी प्रदान की ऐसे वीर सपूत जगराम सिंह जी राजपुरोहित सेनापति पर पूरे राजपुरोहित समाज को और पूरे बीकानेर वासियों को गर्व है। श्री जगराम सिंह जी राजपुरोहित की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हर वर्ष बीकानेर के किले जूनागढ़ में रखा जाता और 276 वी पुण्यतिथी पूर्ण हो चुकी है और बीकानेर के किले जूनागढ़ में इनकी हमेशा पूजा की जाती है
🚩जय जय दाता री सा  🚩
रॉयल बन्ना अर्जुन सिंह जी सेवड़
  राजपुरोहित (शैतान सिंह)
         ठिकाना रासीसर
निवासी 🏛नोखा (बीकानेर.राज)


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911