वेदान्ताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज बाल बाल बचे हाईवे निर्माण की लापरवाही पड़ सकती है भारी
कल्याणपुर पत्रिका. राष्टीय राजमार्ग पर बन रहे पुल निर्माण की लापरवाही से बुधवार सायं ६ बजे पुल के ऊपर से सीमेन्ट का मलबा सडक़ पर चल रही गाड़ी पर गिर जाने से वेदान्ताचार्य ध्यानाराम महाराज बाल बाल बचे।
वेदान्ताचार्य आसोतरा से जोधपुर जाते समय कल्याणपुर बाजार में पुल के निर्माण में सुरक्षा के प्रबंध नहीं होने से साईड दिवार का अडाण टुटनें से हादसा हुआ। गनीमत रही गाड़ी चालक की समझदारी से गाड़ी को साईड में कर दिया नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जानकारी पर राजपुरोहित समाज के सैंकड़ो लोग एकत्रित हो गये। सूचना पर पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्रकुमार, थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाईश की। ग्रामीण निर्माण कार्य को बन्द करने पर अड़े रहे। तहसीलदार सुरेन्द्रकुमार ने सुरक्षा के पुरे प्रबंध नही करने तक निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान दौलाराम कुआं, गोरधनसिंह अराबा, शेरसिंह सरवड़ी, जगदीशसिंह बावड़ी, रामगोपाल बागलोप मौजुद रहे।
निर्माणकर्ता एजेन्सी की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही। हाईवे पर चलना लोगों के लिए मुसीबन बन गया है। दो माह पूर्व बड़ा सीमेन्टेड ब्लॉक गिरने से भी हादसा घटित हो चुका है। तीन दिन पूर्व कार्य करने वाला श्रमिक भी पुल से नीचे गिर कर चोटिल हो चुका है। निर्माणकर्ता एजेन्सी द्वारा कोई प्रकार का सुरक्षा का इंतजाम भी नही किया गया। प्र्रगतिरत कार्य का बोर्ड, रिफ्लेक्टर, हाईवे पर निर्माण के पास झाली का प्रबंध नही है। पुल की तराई के समय एवं कार्य के दौरान राहगीरों पर सीमेन्ट व पानी उछलने से कपड़े खराब होते रहते है। व्यापाारियों एवं आमजन में रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911