28.6.17

ARKYSS के तत्वावधान में राजपुरोहित प्रतिभा खोज एंव सम्मान समारोह 2017

Sant Shri Dhyanaram ji Maharaj
Bhim singh with SP Singh vice president Sugana Foundation

ARKYSS के तत्वावधान में आयोजित 26 जून के कार्यक्रम का सारांश संघ के स्वयं सेवक की 🖋 से .....
सादर वन्दन🙏

जय गुरु महाराज री सा 🙏

अद्भुत अविस्मरणीय
🙏

            श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में आज आयोज्य राजपुरोहित  RAS/IAS युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम मेरे लिए ही नहीं अपितु सभी प्रतिभागियों के लिए अद्भुत और अविस्मरणीय रहा ,

              लगभग 325 राजपुरोहित युवाओं के साथ इस अवसर पर मैंने महसूस किया कि ऐसे आयोजन का मुझ जैसे प्रतियोगी को क्या लाभ हो सकता है, भव्य पांडाल, महाराज श्री का आशीर्वचन , युवा अधिकारियों एवं शिक्षाविदों का मार्गदर्शन और परीक्षा कार्यक्रम के सभी पक्ष एक से बढ़कर एक थे , मेरी नजर में यह सामाजिक स्तर पर इतने व्यापक पैमाने पर पहला प्रयास था, पहली बार पता चला कि मेरे जैसे समाज के कितने युवा इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रत हैं हमारे आपसी संवाद ने कईं नई राहें खोली, ये भी सिद्दत से महसूस किया कि हमारे समाज की कितनी बहनें इस तैयारी में पूर्ण मनोयोग से लगी है ,

          प्रतिभा खोज परीक्षा का स्तर भी बेहद अच्छा था और व्यवस्थाएं और पेपर का लेआउट ठीक वैसा ही था जैसी हम राजस्थान/संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में देखतें हैं ,मैं हालांकि RAS की परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन IAS का पेपर देखा यह वाकई काबिल ए ताऱीफ  था, हमारे युवा भाई बहनों के चहरे की चमक बता रही थी कि वो इन परीक्षाओं के लिए कितने संजीदा हैं

           कार्यक्रम का मूल भाग मार्गदर्शन सेमिनार था, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस कि तारीफ के लिए  IAS में 33 वीं रैंक पर चयनित आदरणीय गंगासिंह जी डण्डाली आईएएस परीक्षा पर सारगर्भित भाषण सुनकर मन रोमांचित हो गया, बिल्कुल सहज रूप में उन्होंने जिस प्रकार से आईएएस परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया वो मेरे जैसे सभी प्रतिभागियों के लिए बेहद सार्थक था।

      उन्होंने हमारी जिज्ञासाओं का बड़ी सरलता से समाधान किया, मुझे ऐसा लगता है कि यदि आयोजक उस सत्र का वीडियो यूट्यूब पर डाल दे तो यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला वीडियो होगा,

      RAS में आदरणीय महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित खिंचन का मार्गदर्शन भी बेहद रोचक था,

            इसके बाद जोधपुर और जयपुर के विख्यात विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद हुआ जिसमें मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान के डॉ अभयसिंह जी राजपुरोहित खेड़ापा सर हिंदी के आदरणीय डॉ महेंद्र सिंह जी ढाबर सर   भूगोल के आदरणीय गुरुदेव डॉ ओमप्रकाश जी राजपुरोहित भटनोखा सर (ओपी सर) एवं आदरणीय गोविंद सिंह जी भावण्डा सर, इतिहास के आदरणीय डॉ भवानी सिंह जी लुणावास सर आदरणीय महेंद्र सिंह जी सर युवा विकास अधिकारी आदरणीय नारायण जी अगवरी साहब ओर संस्कृत के आदरणीय डॉ हरिसिह जी एव  आदरणीय IPS गंगासिंह जी डण्डाली से प्रश्न सत्र में  संवाद बहुत लाभकारी रहा,

    पूर्व कुलपति आदरणीय प्रो भंवर सिंह जी सिमरखिया ने संघ लोक सेवा आयोग में अपने  साक्षात्कार अनुभवों को साझा किया,
   
                         अंत में

              पूज्य ध्यानाराम जी गुरुदेव का आर्शीवचन हमारे लिए परम सौभाग्य था, 
            सुबह 8 बजे से अल्पाहार-परीक्षा-भोजन-मार्गदर्शन सेमिनार करते कब पांच बज गए पता भी न चला,
           इस आयोजन की भव्यता और सार्थकता का अंदाजा केवल एक प्रतिभागी ही लगा सकता है,
                  सामाजिक स्तर पर इस लेवल का प्रयास को में सलाम करता हूँ और सम्पूर्ण आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,

              मैं आशा करता हूँ जिस प्रकार परिणाम और साक्षात्कार की योजना निर्मित की गई है उससे लग रहा है बहुत जल्द कुछ सौभाग्यशाली प्रतिभाओं का दिल्ली जाने का सपना पुरा हो पाएगा, परिणाम कुछ भी रहे सामाजिक स्तर पर इस तरह के प्रयास को मैं बारम्बार नमन करता हूँ,

            और यदि ऐसे प्रयास सतत रहे तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में समाज के कई। युवा इन परीक्षाओं में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेंगे

सधन्यवाद
🙏
Sent by TV reporter shri Satender Singh Rajpurohit Tivari

       राजपुरोहित प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह   2017 श्री खेतेश्वर विधापीठ बड़ली जोधपुर मे RAS और IAS मोटिवेशन कार्यक्रम हो रहा है विडियो देखें Rajpurohit Samaj India YouTube channel पर

     राजपुरोहित प्रतिभा खोज एवं  सम्मान समारोह देखें  
 Rajpurohit Samaj India YouTube channel 

आपका अपना सवाई सिंह आगरा सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911