30.6.17

बीकानेर के रवि पुरोहित को मिलेगा शब्द निष्ठा सम्मान

शब्द निष्ठा सम्मान 2017 के तहत आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता में रवि पुरोहित का पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है । देश की इस प्रतिष्ठित लघुकथा प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 170 से अधिक साहित्य मनीषियों की 850 से अधिक लघुकथाएं विचारार्थ प्राप्त हुई थी, जिसमें से तीन सदस्यीय जूरी ने 22 प्रतियोगियों की लघुकथाओं को पुरस्कार हेतु चुना है ।

         रवि पुरोहित जी की दो लघुकथाएं क्रमशः: रोटी की जात और नसीहत 11 वें व 20 स्थान के लिए एवं प्रतियोगी के रूप में देश भर में 10 वें स्थान हेतु चयनित हुई है । इस हेतु प्रकाश्य संकलन में ये दोनों ही लघुकथाएं सम्मिलित होगी ।

          1 अक्टूबर को अजमेर में आयोज्य भव्य समारोह में अलंकरण, स्मृति-चिह्न और नगद पुरस्कार से किया जाने वाला सम्मान समारोह  ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911