24.7.17

राजपुरोहित समाज का एक ऐतिहासिक कदम 10 युवाओं को नई दिल्ली में करवाएंगे IAS की कोचिंग

राजपुरोहित समाज का एक ऐतिहासिक कदम 10 युवाओं को नई दिल्ली में करवाएंगे IAS की कोचिंग

राजपुरोहित युवा प्रतिभा खोज परीक्षा में IAS परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है, कुल 10 सफल अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर में 3 BHK फ़्लैट मेम भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है, सफल बालिकाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, सफल अभ्यर्थियों को 5 अगस्त तक एक वर्ष के लिए सुविधा उपयोग की सहमति दिनांक 5 अगस्त तक प्रदान करनी होगी, सहमति के अभाव में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, RAS राजपुरोहित युवा प्रतिभा खोज पतिक्षा का परिणाम भी तैयार कर लिया गया है  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS की विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात दिया जाएगा, RAS परीक्षा और साक्षात्कर में वांछित प्रतिभाओं का अभाव रहा इसलिए  संभवतया RAS परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार एवं अकादमिक योग्यता के आधार पर शामिल किया जा सकता है।
News by
Akhil Vishwa Rajpurohit Kheteshwar Yuva Seva Sangh

ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पेज like करे

 https://www.facebook.com/rajpurohitpage/
राजपुरोहित समाज का लोकप्रिय पेज
  Rajpurohit samaj India 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911