31.7.17

गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन







भामाशाह बाबूलाल जी ने 51 लाख नकद एवं नरसी जी नोखा, बीकानेर 10 लाख रुपए नकद सहित लाखों देशवासियों ने आनलाईन सहयोग राशी के साथ साथ सभी राज्यों से पौष्टिक आहार, सूखा चारा, गुड़, तेल, दवाईयां, खोपरा, तिल इत्यादि के हजारों ट्रक किए बाढ़ में फँसी लाखों गोमाताओं के लिए विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ तहसील सांचौर जिला जालौर (राजस्थान) एवं श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ की सभी गोशालाओं में रोजाना लग रहा है सैंकडों ट्रक सूखा चारा, पौष्टिक आहार, दवाएँ, गुङ इत्यादि, हजारों गोसेवक भी पहुँचे सहयोग के लिए। अभी तक श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ में 60 करोड़ रुपये के आसपास के संसाधनों का हुआ नुकसान, बाकी पूरी गणना अभी तक नहीं की जा सकी है। हजारों गोवंश की बाढ़ व अतिवृष्टि के कारण 10-10 फिट पानी भर जाने के कारण 6,000 गोवंश हुई गोलोकवास, लाखों गोंवश के प्राण अब भी गंभीर संकट में, दिन -रात अथक परिश्रम एवं प्रयास जारी हैं एवं चिकित्सा, पौष्टिक आहार, कीचड़ में फँसी गोमाताओं को निकालने का काम दिन -रात चल रहा है, आप सभी भी अधिक से अधिक श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ पहुंचे एवं जो देशवासी किसी कारण नहीं पहुंच सकते वह नीचे दिए गए गोशाला के अंकावट नम्बर में सहयोग राशी जमा करवाये अथवा पौष्टिक आहार के ट्रक अधिक से अधिक भेजें क्योंकि एक दिन में चाहिए 2,000 ट्रकों में भरा पौष्टिक आहार एवं यह सम्पूर्ण जानकारी आप सभी शौशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक देशवासियों तक फारवर्ड अवश्य करें, आप कापी कर सकते हैं एवं फोटो डाउनलोड कर फारवर्ड कर सकते हैं। धन्यवाद

समस्त छायाकन एवं प्रस्तुति :-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा कामधेनु गो-अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ, मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237 श्री पथमेङा से सीधा प्रसारण :-11.20AM 30-7-2017 रविवार,
हमें आवश्यकता है आप जैसे हजारों गोसेवकों की, पहुंचे श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ एवं बाकी देशवासी आनलाईन सहयोग राशी निचे दिये गये बैंक अकाउंट नम्बर में जमा करवाने के पश्चात जमा प्रची की फोटो एवं अपना सम्पूर्ण पता पिनकोड सहित पर्सनली व्टसअप :-09414382237 पर भेजें ताकी हालात सामान्य होने के पश्चात आपको रसीद एवं आभार पत्र ✉ भेजा जा सके :-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा कामधेनु गो-अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ से। मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237

{उपरोक्त नम्बर पर 24 घंटे में कभी भी बातचीत या व्टसअप कर सकते हैं, वर्तमान हालात जानने के लिए } विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ पर महासंकट का सीधा प्रसारण ;11.20AM 30 -7-2017 रविवार!

-अनिल रिवाङ गोसेवक एवं म्रत्युजंयसिंह राजपुरोहित सहित साथी टीम द्वारा,  कामधेनु गो अधिकार न्यूज एंड फीचर्स सर्विस। मोबाइल एवं व्टसअप  :- 09414382237  {किसी भी तरह की सूचना, जानकारी लेने के लिए } 🙏महासंकट -महासंकट 🙏
{विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमेङा गोधाम की लाखों गोमाताओं पर भयंकर संकट }

👉पथमेङा गोधाम में अत्यधिक सूखा चारा, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, तिल, खोपरा, दवाईयां इत्यादि चाहिए। सभी देशवासी जल्द भेजें एवं पहुंचे। श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से 550 गोंवश गोलोकवास, हजारों के प्राण अब भी संकट में  आप सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी तन, मन,धन से सहयोग करें,

👉 गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढायेनीचे श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ के अंकावट नम्बर सहित सम्पूर्ण मार्गों की जानकारी दी गई है, जो पहुंच सकते हैं वह पहुंचे एवं जो आर्थिक मदद कर सकते हैं, वह सभी सहयोग करें। हजारों गोसेवकों, सन्तों, गो चिकित्सो दा्रा दिन -रात अथक परिश्रम एवं प्रयास जारी हैं परन्तु दवाओं, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, तिल, खोपरा इत्यादि की बहुत अधिक आवश्यकता है, जो आ रहा है वह गो गा्स लगातार गोंवश को दिया जा रहा है, अधिक से अधिक देशवासी अपने -अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग अवश्य करें।
जय गोमाता जय गोपाल
     अनिल रिवाङ गोसेवक एवं प्रभारी कामधेनु गो अधिकार पत्रिका(श्री पथमेङा गोधाम महातीर्थ की प्रेरणा से प्रकाशित) मोबाइल एवं व्टसअप :-09414382237 *
⛈जय गोमाता जय गोपाल⛈*
👉
गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये
           आप गोभक्त महानुभावों से नम्र निवेदन है की आप जानते ही है की राजस्थान के जालोर जीले मे लगातार चार दिन की अतिवृष्टी के कारण जीले मे बसी विश्व की सबसे बड़ी पथमेड़ा गौ शाला की स्थती भयकंर दहनीय बनी हुई है। लगातार अतिवृष्ठी के कारण पाचंला बाध टुट जाने के कारण सारा बाध का पानी गौ शाला मे घुस जाने के कारण गौशाला को उजाड़ कर रख दिया है सेकड़ो गौवंश पानी मे बह गये है ।गौ वंशो की सभी गौष्ठे पानी के तेज बहाव से कारण बह गई है गौशाला मे लगे वृक्षो को तहस नहस कर दिया है। सेकड़ो गौवंश बिमारी हालत मे तड़प रहे है।  विकट परिस्थिति में गोशाला में उपस्थित गोवंश के प्राणों की रक्षा करना बहुत मुश्किल हो गया है। चारा भीग गया है पौष्टिक आहार, गुड़, तेल,दवाईयां आदि की भारी कमी है। और ग्वाले भी लगातार श्रम के कारण थक गये है। गैय्या भूख और लगातार बारीश के कारण गोष्ठों में ही बैठने लग गई है। ऐसी परिस्थिति देखकर हृदय विदीर्ण हो रहा है।

       अत: आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप चारा, पौष्टिक आहार, गुड़, तेल, दवाईयां आदि लेकर स्वयं पधारकर अपने हाथों से सेवा करके महान पुण्य के भागी बने तथा अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी इस महान कार्य में भागीदार बनाकर उनको भी पुण्य के भागी बनायें
👉
आप अपनी अपनी इच्छानुसार सहयोग राशी  निचे दिये गये बैंक खाते मे जमा करवाये।ओर इच्छानुसार पोष्टीक आहार सीधा पथमेड़ा गौशाला पहुचाने की कृपा करावे।  👉 
Shri Gopal Govrdhan Goshala Pathmeda ,
Bank of Baroda 
Branch Sanchore ,
A/c no.-29450200000501
Ifsc : BARB0SANCHO,
PAN- AAATG0739J
SBI Bank 
A/c No. 51055523971
Ifsc: SBIN0032237 
Branch : Pathmeda

गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये...... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार



Posted via Blogaway Pro


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911