31.7.17

सूरत में राजस्थान प्रवासी संघ और अम्बिका हाइट परिवार के द्वारा रक्त दान और एक्यूप्रेशर थेरैपी शिविर संपन्न हुआ

आज सूरत में राजस्थान प्रवासी संघ और अम्बिका हाइट परिवार के द्वारा महेंद्र सिंह राजपुरोहित के सहयोजन में रक्त दान और एक्यूप्रेशर थेरैपी शिविर संपन्न हुआ जिसमें 114 यूनिट रक्त लोक समर्पण रक्तदान केंद्र में अर्पित किया गया रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने चोयासी विधायक श्रीमती जंखना बेन पटेल विहिप दक्षिण गुजरात संगठन मंत्री श्री विक्रम जी भाटी  बीजेपी शहर महामंत्री श्री किशोरजी बिंदल नरेन्द्रमोदी विचार मंच प्रदेश आईटी सेल प्रमुख रेखा बेन रावल वार्ड 17 के प्रमुख रमेश भाई रबारी वार्ड 25 के प्रमुख श्री अरुण भाई मिश्र चेयरमेन श्रोमति रमिला बेन पटेल कोपोरेटर श्री हिमतभाई श्री विजय भाई चौमाल श्री मती मिनाबेन राठौड़ युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष श्री भाविन टोपीवाला श्री भाविन ठाकुर श्री सुमित नागेश्वरी श्री गिरधारी जी राजपुरोहित श्री महेंद्र जी राजपुरोहित एडवोकेटश्री प्रदीप पारीख  श्री आनंदजी मालपानी श्री संतोषजी शर्मा पथमेड़ा गौशाला के श्री किशोरजी राजपुरोहित श्री तुलसी भाई मांगीलालजी मूलजी बिहारी भाई मालाराम जी लालसिंहजी महेंद्रराज सिंह श्री माहेश्वरी  डॉ नीरज राजपुरोहित श्री धर्मेंद्रजी श्री  राजपुरोहित GST अधिकारी श्री हनुमानजी चौधरी श्री राजेन्द्रजी चौधरी श्री भरत जी गढ़वी  पधारे और सभी कार्यकर्ताओं का सहरानीय योगदान रहा ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911