बिजरोल खेड़ा से तुलसारामजी के चातुर्मास का समाचार
जीवन के उत्थान का मार्ग बताया
बिजरोल खेड़ा(जालोर) खेतेश्वर भगवान की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में आयोजित संत तुलसाराम के चातुर्मास को लेकर शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास के पहले सोमवार से व्यासपीठ की स्थापना के साथ शुरू हुआ। कथावाचक वेदानान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज ने महाशिवपुराण कथा की पूर्जा अर्चना व व्यासपीठ की स्थापना के साथ ही कथा की शुरुआत की।
संत के साथ ही आए भक्तों की ओर से शिवपुराण को लेकर मंदिर में परिक्रमा के साथ ही शिवजी की ओर से सृष्टि में किए गए मानव जीनव का उत्थान को लेकर भक्तों को बताया गया। वहीं भक्तों की ओर से शिवमहापुराण कथा का आनन्द लिया। भक्तों को भगवान के बताए नियमों पर चलने की नसीहत दी गई। इस मौके भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख नगाराम पुरोहित, नरपत जी, मनोज सिंह सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कथा में दिए उपदेश
बिजरोल खेड़ा में भगवान खेतेश्वर मंदिर में चल रही शिवमहापुराण कथा के साथ ही गुरु माला कथा में भी भक्तों को हर समय गुरु के आज्ञाकारी होने के साथ ही गुरु की शब्दों पर जोर देने हुए जीवन में उतारने की बात कहीं। जिसे में जीवन का कल्याण हो सके।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911