14.7.17

विक्सा राजपुरोहित के लिखे राजस्थानी गीत सावण आयो सोंग ने रचा इतिहास ।





राजस्थानी संगीत की दुनीया मे एक के बाद एक एतिहासीक किर्तीमान बना रहा है #सावण_आयो सोंग ।

सावण आयो 2017 BLOCKBUSTER SONG
90000 VIEWS IN 18 HOURS
100000 VIEWS IN 19 HOURS
150000+ VIEWS 1ST DAY
300000+ VIEWS 2ND DAY
14 जुलाई 2017
सादर प्रकाषनार्थ- प्रेस विज्ञप्ति 

राजस्थानी गीत की 24 घण्टे में अकल्पनीय लोकप्रियता

12 जुलाई 2017 को सांय 5 बजे वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू के निर्देषन एवं परिकल्पना में तैयार वीणा का नया गीत सावन आयो‘‘
ल्वनजनइमण्बवउध्टममदंडनेपबत्ंरेंजींद डिजिटल मीडिया पर जारी किया है जिसने राजस्थानी संगीत के इतिहास में पहली बार कीर्तिमान स्थापित कर एक दिन में ही डेढ लाख से अधिक दर्षकों की लोकप्रियता हासिल की है। विक्सा राजपुरोहित ऊदेसनगर के लिखे इस गीत का संगीत विख्यात संगीतकार समीर एन. पाखले द्वारा तैयार किया गया है। इस गीत को प्रियंका सिंह एवं विजय ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज दी है। गीत का वीडियो फिल्मांकन घनष्याम पाटोदिया द्वारा तैयार किया गया है।

सावण_आयो सोंग ने रचा इतिहास ।
राजस्थान.की विभीन पत्रिकाओ ने भी महिमामंडन किया। यह सब आपका प्यार ही है जिसकी बदोलत हमने यह लोकप्रियता हासिल की है।

मै अपनी #SAWANAAYO की पूरी टीम को अनेक अनेक बधाई स्वरूप सफलता के इस एहसास के साथ हार्दिक आभार प्रकट करता हु। मुझे हर मोड पर मेरे हर शिखर पर मेरा उत्साह बढाने वाले मेरे सहायक मित्रो एवं बडो का भी मै हार्दिक आभार प्रकट करता हु ।

#SAAWANAAYO वीणा ग्रुप एवं समस्त टीम... viksa Rajpurohit

Song : Sawan Aayo
Singer : Priyanka Singh, Vijay Thakur
Music Director : Sameer N. Pakhale
Lyrics : Viksa Rajpurohit Udeshnagar
Music Lable : Veena Music
Producer : K.C.Maloo
Director : Ghanshayam Patodia
Creative Producer: Rudrav, Viksa Rajpurohit Udeshnagar
Assitenat Director : Abhishak Rao
Artist: Ranu Patodia, Viksa Rajpurohit Udeshnagar

वीणा ग्रुप मे कार्यरत वीणा ग्रुप के अभिन्न अंग विकास रूद्रव जी ने मुझे राजस्थान की नंबर 1 म्युजिक कंपनी वीणा मे मौका दिया तत्पश्चात K.C. MALOO जी का आशीर्वाद हम पर बना रहा जिसके बदौलत हमने यह अपार सफलता अर्जित की है ।
इसीके साथ मैं डायरेक्टर घनश्याम पाटोदीया व हमारी अहम आर्टिस्ट राणू पाटोदीया को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। और आप सब का  एक बार फिर से हार्दिक आभार प्रकट करता हुं ।

धन्यवाद।

विक्सा राजपुरोहित ऊदेशनगर
8186094921


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911