16.7.17

IAS आकाश राजपुरोहित का मुंबई में किया भव्य स्वागत

I.P.S. आकाश राजपुरोहित साँकरणा का मुम्बई में भव्य स्वागत.





आकाश राजपुरोहित साकरणा के IAS बनने पर मुंबई में किया भव्य सत्कार ।
मुम्बई, दक्षिण मुंबई के चीरा बाजार के कमानिवाड़ी में आकाश पुत्र सुरेश पुरोहित, निवासी साकरणा के आई.ए.एस.बनने के बाद मुंबई में राजपुरोहित समाज की ओर से उनका भव्य सत्कार समारोह रखा गया,इस सत्कार समारोह में मुख्य अतिथि राज.के.पुरोहित,मुख्य सचेतक महाराष्ट्र सरकार, नगर सेवक आकाश राजपुरोहित, नगरसेविका श्रीमती रीटा मकवाना,थे। समारोह में राज पुरोहित ने आकाश को बधाई देते हुए कहा कि आपने ias की परीक्षा देकर जो मुकाम हासिल किया है उससे राजपुरोहित समाज का नाम रोशन किया है, उन्होंने प्रत्येक छात्र छात्राओं को भी कहा कि आप भी आकाश की तरह प्रेरणा लेकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हो।
           आकाश को समाज बंधुओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, आकाश साकरणा ने सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया जिन्होंने समय निकाल कर मुझको सन्मानित करने यहां पधारे।इस सत्कार समारोह में आदर्श ग्रुप के एमडी घनश्याम जी,बसंत,भवन निर्माता बाबूसिंह पराखिया,जब्बरसिंह आहूआ,भवरसिंह मादा,सुरेश साकरणा,रामसिंह लोपी,भरत बसन्त, सोहनसिंह गुडा, जेतगजी,हुकुमसिंह खिचन, सुनिल भीनमाल, महेंद्र सिंह सिंदरली, दिनेश सिह,सांथु, कल्याण सिंह साकरणा, विशनसिंह संखवाली,जोगसिह मडगाँव,देवीसिंह इन्द्रवाड़ा,किरनसिह सरपटिया,जगदीश चाड़वास, विजयसिंह भवरानी,रतनसिह बारवा,अनराज नोरवा,सेलसिह वेरठ,मूलसिंह सांचोड़ी,हीरसिंह बारवा,खेतसिंह मवड़ी,अर्जुन सिंह डूडसी,मंगलसिह गोविंदला,दिनेश कुमार आलासन, दिनेश कुमार ओड़वाडा, विजयराज नून,राणसिंह संखवाली,तूफ़ानसिह साकरणा,मांगीलाल वशावत,माधुसिंह कुआरडा,जोगसिह नरपत जी , मनोजसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बन्धु मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911