गौसेवा में आगे आई ब्रम्हपुत्र Whatsapp ग्रुप के माध्यम से जुटाए 62100/- रूपये

एक सकारात्मक पहल
गौ दान ही महादान हैं
राजपुरोहित समाज सदस्यों की सोशल मीडिया द्वारा गौ सेवा
आप सबको जैसे कि पता है कि गत माह सांचोर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण विश्व की सबसे बड़ी गौशाला गौधाम पथमेड़ा में बाढ़ आई थी जिससे भारी कैर पहुची एवं सेकड़ो गौमाता देवलोक हुई। जैसे ही ये जानकारी सभी गौभक्तो को मिली सबने अपने निजी तौर पे कुछ ना कुछ सहायता की फिर भले वो तन से, मन से या धन से हो। इस संदर्भ में राजपुरोहित समाज के सदस्यों का हेदराबाद से सोशल मीडिया पर संचालित ब्रह्मा पुत्र ग्रुप [whatsapp Group] सदस्यों द्वारा कुछ धनराशि एकत्रित की गई।
श्री योगेन्द्र सिंह राजपुरोहित ग्रुप एडमिन ने बताया कि ग्रुप 20 दिसम्बर 2014 को बनाया गया है whatsapp Group में टाइम पास के साथ साथ इसका सदुपयोग करने का सोचा,ओर इसी भावना के तहत ब्रह्मा पुत्र ग्रुप के सदस्यों ने पिछले दिनों राजस्थान में आई भीषण बाढ़ के कारण सांचोर जिले में विश्व की सबसे बड़ी गोशाला पथमेड़ा गौधाम कुदरत के कहर से बडी तबाही हुई जिसके कारण सैकड़ो गौवंश देवलोक हो गई,हजारो गौवंश के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया,इसके लिए हजारो गौ भक्तों ने तन मन धन से,जिससे जो हुआ सहयोग दिया।
इसी तरह ब्रह्मा पुत्र ग्रुप के सदस्यों ने भी इस ग्रुप के माध्यम से 62,100/-राशि एकत्रित कर आज 23 अगस्त को पथमेड़ा गौधाम को सहायतार्थ प्रदान की,जो ज्यादा न सही गौ माता के चरणों मे अपनी सेवा और भावनाओ का अर्पण है । जिससे सोशल मीडिया के अन्य ग्रूपो को भी समर्पण का प्रोत्साहन मिले ।
गौ में कोटिन देव बसे,बसे तीर्थ अपार
पार करावे वैतरणी,पूजे सब संसार
गौ माता सभी दान दाताओं के भण्डार भरे रखे,
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि राजपुरोहित समाज के युवाओ ने व्हाट्सअप के जरिये एक ओर नेक और रचनात्मक कार्य को साकार किया। गौ माता की सेवा के लिए इस पहले भी WHATSAPP GROUP "रॉयल राजपुरोहित समाज"(25000) राजपुरोहित ब्रह्मपुत्र सेना और राजपुरोहित गौसेवा दल परिवार(88000) के सदस्यों द्वारा धनराशि एकत्रित किया गया था। बहुत बहुत आभार सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ का और समस्त भामाशाह का गौ माता की दुआ बनी रहे सभी पर हमे गर्व है। ऐसे सोशिल मंच का... गौ सेवा ईश्वर सेवा सम्मान है।
चलते चलते सुगना फाउंडेशन आप सभी से एक अपील करता हैं
इसी तरह जितने भी हमारे Rajpurohit समाज के ग्रुप चलते है उन सभी से निवेदन करता हूँ की whatsapp पर समय पास के साथ साथ कुछ अच्छा कार्य भी करे,जितना हो सके,...
"गौ करूणा पुकार - इस आपदा की घड़ी मे गौ सेवा मे दया का हाथ बढाये... सुगना फाउंडेशन "
Check out this blog News link
http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2017/07/blog-post_12.html
वन्दे गौ मातरम... जय गौ माता, जय गोपाल
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911