3 सितम्बर को परम श्रद्धेय गौऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्द जी महाराज आएंगे श्री गोधाम पथमेड़ा
गोधाम पथमेड़ा व उसके प्रमुख गोसेवा केन्द्रों में अतिवृष्टि एवम् बाढ़ से गौवंश पर आयी भारी विपदा जिससे सम्पूर्ण विश्व के गोभक्तों के मन में बहुत भारी पीड़ा हुई। पूज्य गौऋषि जी महाराज चातुर्मास गो मंगल महोत्सव में विराजित थे !
अत: चातुर्मास नियमों के कारण गोधाम पथमेड़ा में आयी प्राकृतिक आपदा के समय प्रत्यक्ष उपस्थित नही हो पाये थे इसलिये चातुर्मास अनुष्ठान पूर्ण(भाद्रपद शुक्ल एकादशी,2सितम्बर) पूर्ण होते ही पूज्य गौऋषि जी महाराज ब्रह्मलीन गौ माताओं को श्रद्धांजलि देने व आपदा पीड़ित गोवंश से मिलने पधारेंगे।
पूज्य गौऋषि जी 3 सितम्बर को प्रात: 10:00बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर टेटोड़ा,गोलासन गोशालाओं का दर्शन कर शाम 4:00बजे श्री गोधाम पथमेड़ा पहुँचेंगे स्नान संध्या करने के पश्चात् (5:00 बजे) पूज्य गौऋषि जी महाराज का मंगलमय आशीर्वचन प्राप्त होगा
इस अवसर पर पूज्य महाराज जी के साथ चातुर्मास गोमंगल महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं कोलकाता नगर के गोभक्त भामाशाह भी उपस्थित रहेंगे।
पूज्य गौऋषि जी महाराज के आगमन से इस दैवीय कार्य में लगे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद ऊर्जा व मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं वेद लक्षणा गौमाता का कष्ट अवश्य ही कम होगा, ऐसा विश्वास है।
आप सभी सभी धर्मप्रेमी गोभक्त सज्जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में 3 सितम्बर को पधारकर गोसेवा की प्रेरणा पाकर इस विकट परिस्थिति में गोमाता की और अधिक सेवा कर जीवन धन्य करें🙏🙏🙏 जय गोमाता-जय गोपाल।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911