अमर छात्रसंघ अध्यक्ष ............🚩🚩
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर अमर छात्र संघ अध्यक्ष भोमियाजी श्री भोमसिंह जी राठौड़ के जीवन परिचय एवं उनके गुणगान का एल्बम आज आप लोगो के बीच रिलीज हुआ ।
15 सितम्बर को जेएनवीयू पुराना परिसर विधि संकाय में पोस्टर विमोचन किया गया था जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अमर छात्रसंघ अध्यक्ष भोम सिंह राठौर खारा के जीवन परिचय एवं उनके जीवन आधारित कार्यशैली के वीडियो एल्बम लॉन्चिंग हेतु पोस्टर विमोचन किया गया राजपुरोहित समाज के इस युवा सिंगर विजय सिंह ओर राजपुताना परिवार एव विश्वविद्यालय के अनेक छात्र छात्राए व भोम सिह जी के मित्रगण उपस्थित थे।
कलाकार विजय सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वीडियो एलबम में छात्रसंघ अध्यक्ष भोम सिंह के जन्म काल से लेकर आज तक की कार्यशैली पर चित्रित वर्णन गायन के रूप में होगा जिससे आने वाली पीढ़ियां सोशल साइट के हर माध्यम से देख पाएंगे वीडियो एलबम के पहला वीडियो राजपुरोहित रॉयल्स टीम के द्वारा YouTube पर आज 18 सितंबर सोमवार को 7 बजे लॉन्च हुआ। साथ ही बताया कि "ये एक छोटा सा प्रयास किया है ओर मुझे उम्मीद ही नही अपितु पुर्ण विश्वास है कि आपको मेरा ये एल्बम अच्छा लगे और आप आशीर्वाद देकर मुझे शक्ति प्रदान करे ताकि मैं निरन्तर मेरे मंजिल की और अग्रसर रहु ।"
Marudhar music YouTube channel
दोस्तों इस चैनल पर प्रेजिडेंट किंग एल्बम सॉन्ग आएगा
आप सभी इस मरुधर म्यूजिक चैनल को subscrib करे
राजपुरोहित समाज एवं सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार की ओर से विजयसिंह राजपुरोहित कोरणा बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ ।
आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
मीडिया प्रभारी
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया
9286464911
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911