जोधपुर 18 सितम्बर ।ब्रह्माधाम आसोतरा के संत व श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली के अध्यक्ष वेदान्ताचार्य डाॅ.ध्यानाराम महाराज ने सर्व शिक्षा अभियान के आरपी अखेसिंह राजपुरोहित के जोधपुर स्थित घर जाकर उनकी पुत्री संगीता के देहावसान हो जाने पर शोक प्रकट किया व शोक संतप्त राजपुरोहित परिवार को ढांढस बंधाया ।एक साधारण कार्यकर्ता के साथ इतना स्नेह व अपने व्यस्त्तम कार्यक्रम में से समय निकालकर आने पर बगतेश राजपुरोहित परिवार ने वेदांताचार्यजी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान शंकर सिंह सुरानी,रतन सिंह मांडावास,नारायण सिंह भैंसेर,करण सिंह पीलोवणी, अशोक सिंह नारनाडी, प्रवीण चावंडा, भुवनेश बावड़ी, लक्ष्मण सिंह पीलवा, पृथ्वीराज राव, हेमराज सक्सेना,गोपाल प्रजापत ,राहुल भैंसेर आदि उपस्थित थे ।
वेदांताचार्यजी ने कहा कि ईश्वर के आगे किसी का कोई जोर नहीं चलता । होनी व हरि इच्छा प्रबल है ।दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ।
उल्लेखनीय है कि खेतेश्वर महाराज की जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा सांचौर दर्शन से वापसी में सड़क दुर्घटना में संगीता राजपुरोहित की मृत्यु हो गई थी ।
बीएसटीसी पूर्ण कर बीएड कर रही संगीता पढाई में सदैव अव्वल रहती थी ऐसी प्रतिभावान बालिका के आकस्मिक देहावसान पर सभी ने गहरा दुःख व्यक्त किया व समाज को अपूरणीय क्षति हुई बताया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911