सुगना भवन आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस (वार्ता) में हेम्स अनुसंधान संस्थान ओर सुगना फाउंडेशन मेघलासिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय " आरोग्य श्री मेला" के बारे में पिन्ट/ इलोक्ट्रनीक मीडिया को जानकारी देते मेला अध्यक्ष डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, कार्यक्रम प्रचारक डॉ अभिनव चतुर्वेदी, सहसयोजक डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ विशाल सक्सेना अन्य डॉक्टरो..
कार्यक्रम में शामिल आरोग्य फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री पूरन डाबर जी , डाॅ अंकुर बंसल, डॉ अनुभव गोयल, डॉ प्रशांत गुप्ता, श्रीमती पुजा त्रिपाठी,डॉ बाबुलाल जैन, डॉ फैय्याज खान, डॉ धर्मेन्द्र गोस्वामी, डॉ हेमलता सिंहूँ, श्रीमती सविता खण्डेलवाल, सुश्री चारू लता, T V रिपोर्ट अमित सोलंकी, डॉ सुषमा शर्मा, सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित एवं मीडिया प्रभारी सवाई सिंह, सदस्य श्रीमती बबली कँवर, योगेन्द्र सिंह, स्नेह, दक्ष प्रताप सिंह ओर चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जैसवाल आदि की उपस्थिति प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहे ।
अन्त में कार्यक्रम मेला आयोजन समिति के डॉ आर बी शर्मा( पूर्व मुख्य चिकित्सा प्रभारी, S M O आॅफिस आगरा ) ने प्रेसवार्ता में आते हुए सभी रिपोर्टों एवं कैमरामैन को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आरोग्यश्री मेला प्रतिभागी चिकित्सकों को 01 & 02 अक्टूबर के कार्यक्रम की रूपरेखा ओर चिकित्सा सेवाओ को सरल बनाने पर ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यक्रम पुर्ण हुआ। मंच का संचालन सुरों की मलिका श्रीमती अनामिका जी ने किया।
......
ज्यादा जानकारी के लिए अधिकृत फेसबुक इवेंट पेज पर देखें - https://www.facebook.com/events/114901185855944
Join This Event...
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏
Event live update ke liye aaj hi subscribe Kare Hamare YouTube channel ko ....
https://www.youtube.com/sawairajpurohit
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911