यह शिल्लालेख पातलीसर में पुराने कुवे के पास लगा हुआ है।
इस पर कुछ लिखा है जो स्पष्ट दिखाई नहीं देता है, ऊपर की दो लाइन में कुछ-कुछ समझ आता है ,,
जो शायद गांव की स्थापना की सन् है वो है विक्रम सम्वत् १३२८(1328) वर्ष बसा, निचे की लाइन इस प्रकार है
सरिता, गणेशराम आगे कुछ दिखाई नहीं देता है,
क्योंकि मनुष्य के क्रूर हाथों ने इस शिल्लालेख से अपने औजारो की धार बनाने के घर्षण करके मिटा दिया है,
जिससे गांव के इतिहास का कोई पता नहीं चल पाया है,
किसी ने कहा है की इस गांव की स्थापना कोई पातूराम नाम के व्यक्ति ने की थी ।। सही जानकारी आज कही नहीं मिल रही है।
पातलीसर पुरोहितान
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911