8.10.17

आइये जानते है ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक के बारे में

रक्तदान महादान
रक्तदान करते समाज बंधु

किसी बंधु को ब्लड की जरूरत होने पर उनके एक मेसेज से 15 - 30 मिनट में ब्लड की व्यवस्था हो जाती है। इससे अधिक हम सबको क्या चाहिए ।

      जी हाँ मै बात कर रहा हूँ ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक हमारे किसी बंधु को ब्लड की आवश्यकता होती है तुरंत  उसको ब्लड मिल जाता है पुरे भारत में आज बहुत बड़ा नेटवर्क बना हुआ है समाज के प्रति इस तरह के प्रेम भाव से मन बहुत प्रसन्न होता है मुझे गर्व है हमारी समाज पर, हमे गर्व है हमारे सेवाभावी कार्यकर्ताओं पर

     आप तो वैसे सभी बातों से वाकिफ हो, ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक ग्रुप तो अभी अप्रेल माह में ही बनाया है लेकिन इससे पहले भी करीबन पिछले 4 सालों से हम है ब्लड डोनेशन वाला मिशन चला रहे है जिसमे किसी भी समाज बंधु या दूसरे समाज के किसी भी भाई बंधु को जरूरत पड़ने पर हम सब ब्रह्मपुत्र सेना सदस्य मिल के मदद करवाते है।।

   युधिष्ठिर सिंह राजपुरोहित ने कहां कि ये कार्य मे अलग ही आनंद मिलता है हम सभी भाइयो की छोटी सी कोशिश के जरिये किसी भी इंसान को जीवनदान मिलता है तो इससे सौभाग्य की बात और क्या होगी किसी के लिए।
         ये कार्य 4 वर्ष पहले ऐसे ही कुछ ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये शुरू किया गया था जिसमे सबका यही सोचना था कि whatsapp सोशल मीडिया 1 टाइम पास का जरिया है लेकिन इसका उपयोग किसी अच्छे कार्यो में भी किया जाए बस उसीके बाद से ये सेवा कार्य हमने ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये शुरू कर दिया जिसके तहत करीबन 70-80 बार हमने लोगो को सहायता की है एवं ब्रह्मपुत्र सेना के द्वारा ही जोधपुर में स्नेह मिलन के समय रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था।

  ब्रह्मपुत्र सेना के श्री किशोर सिंह राजपुरोहित असाडा ने बताया कि राजपुरोहित समाज का एक ऐसा संगठन जो पुरे भारत मे हमारे समाज के जरूरतमंद बंधुओं को निःशुल्क ब्लड की व्यवस्था कराता है और उसका नाम "ब्रह्मपुत्र ब्लड़़ बैंक"


🙏 ब्रह्मपुत्र ब्लड़़ बैंक से जुड़े समस्त समाज बँधुओ  आप सभी "धन्य" है ओर धन्यवाद उन माता - पिता को जो ऐसी सन्तान को जन्म दिया 👏
           समाज सेवा सवोॅपरी है

       समाज के ऐसे युवाओं को शत् शत् नमन

समाज के एक सच्छे ओर वो भी रक्त दान महादान जैसे कार्य के लिये बनाये गये ब्रह्मपुत्र बल्ड बैक जैसे ग्रुप के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ ..... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार

   आप सभी से करबद्ध निवेदन है इस पेज को ज्यादा से ज्यादा LIKE ओर SHARE करे, आपकी छोटी सी कोशिश से किसी को जीवनदान मिल सकता है।

ब्रह्मपुत्र सेना ब्लड बैंक
 https://www.facebook.com/BPSBLOODBANK/ 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911