9.10.17

जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग पर सड़क हादसा में तीन समाज बंधुओं की मौत

मदनसिंह राजपुरोहित चावण्डा,केरु
जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर आगोलाई के पास दुगर फांटे पर आज रविवार अल सुबह चार बजे भैस से टकराकर अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रही सब्जी से भरी मिनी ट्रक से टकराई ।

         हादसे में बोलेरो में सवार तीन जनो की घटनास्थल पर ही मौत तथा दो जने घायल । आगोलाई चौकी पुलिस व बालेसर थाना पुलिस मौके पर पहुच कर घायलो को एम्बुलेंस से एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेजा । मृतको को एमडीएम मोर्चरी भेजे गए ।

           बालेसर थाना अधिकारी मूलसिंह भाटी के अनुसार सड़क पर अचानक आई भैस से टकराकर अनियंत्रित हुई बोलरो सब्जी से भरी मिनी से टकराकर पलट गई। हादसे में मिनी ट्रक भी पलट गया । मृतक व घायल सभी बोलेरो में सवार थे ।

      मोती सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग चांचूड़ी गुड़ा एंदला जिला पाली के रहने वाले थे जो कनोडिया पुरोहितान में रिश्तेदारी से वापस जोधपुर की और लौट रहे थे। हादसे में भैस की मौत हो गयी।

  हादसे में हीरसिंह पुत्र गंगासिह, जेठूसिंह पुत्र राजूसिंह, मोतीसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह की मौत । जबकि किशनसिंह पुत्र माधुसिंह व अर्जुनसिंह पुत्र भेरूसिंह घायल । घायलो में किशनसिंह की हालत नाजुक ।

उक्त जानकारी आगोलाई चौकी प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान ने दी बोलेरो में सवार सभी लोग राजपुरोहित समाज के थे।

        ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को दुख झेलने की शक्ति प्रदान करे ओम शांति ओम शांति हरि प्रबल इच्छा ईश्वर आगे ज़ोर नहीं ...... सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911