
विशेष सूचना
अनन्त श्रीविभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य साक्षात् तपस्या की प्रतिमूर्ति सद्गुरूदेव श्री श्री तुलसारामजी महाराज की पुरुषोत्तम मास तप साधना, पुण्य सलिला माँ भगवती यमुना के पावन तट श्रीधाम वृंदावन के निकुंजो एवं श्री गिरिराज की पावन तलहटी गो गोविंद गोपी के मध्य मे वास करते हुए 14 मई से (13 जून तक ) प्रारम्भ होने जा रही है। 15 मई से 29 मई श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन ओर 30 मई से 13 जून तक श्रीपुरूषोत्तम विष्णु महायज्ञ होने जा रहा हैं ।
इस पुरुषोत्तम मास के दिव्य कार्यक्रम एवं श्री कृष्ण कथा को जन जन तक पहुँचाने का धर्मलाभ आप भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस हेतु श्री कृष्ण कथा का प्रसारण दिशा चेनल पर दिनांक 01 जून से 15 जून तक किया जाएगा।
इस धर्मलाभ मे आप भी अपना सौजन्य प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इस हेतु नियत दिवस की कथा प्रसारण के दौरान लाभार्थी का नाम मय फ़ोटो निरंतर रूप से दिखाया जाएगा_
अतः उपरोक्त अवसर को आजीवन यादगार बनाए रखने के लिए अपना सहयोग अतिशीघ्र सुनिश्चित करे।
पहले आएँ पहले पाएँ
15 दिन की कथा में किसी भी एक दिन नियत सहयोग के लाभार्थी बनने के लिए सम्पर्क करें।
9461568880, 7023131008 7222032222
आयोजक~ श्रीब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा,
सूचना प्रेषण निमित्मात्रम्
संतश्री संस्थान (अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ)
राजपुरोहित समाज की ताजातरीन खबरें Facebook को प्राप्त करने के लिए आज ही हमारा Facebook पेज Rajpurohit Samaj india लाइक करें
https://www.facebook.com/rajpurhitpage
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911