
राजपुरोहित समाज लुधियाना की बैठक संपन्न
राजपुरोहित समाज लुधियाना की बैठक श्री रामदेव मंदिर में संपन्न हुई समाज द्वारा रखी गई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में नवयुवक मंडल का गठन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य राजपुरोहित समाज को एक नई दिशा और दशा देना और समाज हित के लिए समाज का जन जन इस संगठन के माध्यम से आगे आना और अपना योगदान देना और अपना विचार मंच पर देना इस संगठन के माध्यम से जनहित और मानव हित मजबूत होगा जिससे अन्य समुदाय भी प्रेरणा लेंगे और संगठनात्मक इस नीति से समाज विकसित होगा और समाज विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत होगा तो समाज का जन-जन मजबूत होगा और युवा नौजवान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।
श्री रेवत सिंह जी तोलियासर ने हुंकार भरते हुए आगाज किया इसमें समाज के युवाओं को सामाजिक कार्य में समाज को एकता के रूप में एक नई युवा क्रांति लाने को कहा।
बैठक में श्रीमान भंवर सिंह जी राजगुरु की बासनी श्री महेंद्र सिंह जी महरी श्री शिव सिंह जी जोरावरपुरा श्री राजू सिंह जी जोरावरपुरा श्री रामचंद्र जी तोलियासर श्री जेठू सिंह जी तोलियासर श्री रेवत सिंह तोलियासर श्री मूल सिंह जी तोलियासर श्री सीताराम जी देसलसर श्री करणी सिंह जी तोलियासर श्री बनवारी सिंह जी धीरदेसर श्री नारायण सिंह जी कोलासर श्री राहुल सिंह जी घेवड़ा श्री बाबू सिंह जी मादा श्री उमा शंकर जी श्री हनुमान सिंह जी कोलासर व कई समाज बंधु उपस्थित थे।
राजपुरहित समाज की ताजातरीन खबरें Facebook को प्राप्त करने के लिए आज ही हमारा Facebook पेजRajpurohit Samaj india लाइक करें
https://www.facebook.com/rajpurhitpage
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911