@#नशा नास की जड़@ #एक मिशाल,हम सबके लिये"
राजपुरोहित समाज के लिये अनुकरणीय कार्य,,पूज्य गुरुदेव ध्यानाराम जी महाराज के संकल्प समाज को नशे से मुक्ति, इस मुहिम को आदरणीय बड़े भाईसाब श्री मान हरिसिंह जी ,भीम सिंह जी ,अर्जुन सिंह जी ,सुरेन्द्र सिंह जी s/o मोमताजी जागरवाल परिवार नारणावास ने अपने घर आयोजित सामाजिक सभा को एकदम नशे से रहित रखा, 800 से भी ज्यादा समाज जानो की इस सभा मे किसी प्रकार का कोई नशा नही रखा समाज के लिये एक अनुकरणीय कार्य कर एक मिशाल स्थापित की,,,वर्तमान के दृष्टिकोण को देखे तो आज हमारा समाज नशे की लत में बहुत आगे बढ़ चुका है, समाज की युवा पीढ़ी इस में सबसे आगे है इस हेतु समाज नशे से कैसे बचें और क्या समाज मे इसका प्रतिबंध भी हो सकता है,इस हेतु आज बहुत ही ऐतिहासिक कदम समस्त मोमताजी जागरवाल परिवार द्वारा उठाएं गए यह कार्य समाज मे एक मिशाल है ओर आपके इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए समाज को जाग्रत करने का कार्य किया है,,,, बहुत बहुत आभार ओर अभिनंदन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911