24.6.18

सोशल मीडिया पर हो रहे एक मैसेज के वायरल का पूरा सच जानना है तो पढ़े ये पूरी न्यूज़



Facebook page par ki Gayi wo post

पत्रकारों द्वारा किया गया विरोध

WhatsApp पर चलने लगा चर्चा का विषय

        पूरा सच जानना है तो पढ़े ये पूरी न्यूज़
सोशल मीडिया पर हो रहे एक मैसेज के वायरल का जिसमें बताया जा रहा है पूज्य गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास के दौरान श्री कोलायत के टेंट व्यवस्था को लेकर जो टेंट का ठेका 1,10,00000 दिल्ली के ठेकेदार को बताया गया ।

       जब हमारी टीम ने इस खबर पर पुष्टि करने के लिए समाज बंधुओं से संपर्क किया और हमारी टीम ने पाया कि जो सोशल मीडिया पर जो मैसेज चल रहा है वह पूर्णता गलत है

     अध्यक्ष दिलीप सिंह आडसर राजपुरोहित युवा विकास मण्डल बीकानेर ने बताया कि फेसबुक पर #best_youth_face_of_rajpurohit  द्वारा जो पोस्ट की गई है उसका राजपुरोहित युवा विकास मंडल बीकानेर शुद्ध रूप से पूर्णतया खंडन करता है। जो टेन्ट ठेका दिया गया वह राजपुरोहित टेंट हाउस पाल रोड जोधपुर को दिया गया है। सुमेर सिंह 94 14133260 जो कि ₹1181000 में दिया गया है।

  यह उन लोगो के मुह पर एक त....  है जो बिना जानकारी  के ग्रुप में झुठी खबर भेजने वालो के लिए इसलिए बिना जानकारी के कोई भी पोस्ट शेयर न करे ओर अपनी मूर्खता का परिचय न दे।

   हम अफवाहों के चक्कर में नहीं फसा करते है

  राजपुरोहित समाज इंडिया की सोचता है कि राजपुरोहित समाज पढ़े एक दम सच खबर राजपुरोहित समाज समझता है अपने पाठकों को और मान रखता है उनके भरोसे को इसीलिए तो उन तक सिर्फ वही खबरें लाता है जो सच की कसौटी पर खरी उतरती है और इसलिए सिर्फ राजपुरोहित समाज इंडिया एक ऐसा वेबसाइट/ WhatsApp ग्रूप/ Facebook पेज/ YouTube channel है जिसने सच्चाई के अपने इस जज्बे के लिए जीता है और एक नहीं दो बार राजपुरोहित समाज और गुरुदेव से सम्मानित किया गया है।

             हमारे इस मशीन की शुरुआत
हमारा यह मिशन पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव 2012 से निरंतर चल रहा है जो कि पूज्य गुरु महाराज डॉ श्री ध्यानाराम जी महाराज के मार्गदर्शन फल फूल रहा है साथ ही इसका श्रेय जाता है सुगना फाउंडेशन मेघलासिया और उनकी टीम राजपुरोहित समाज इंडिया टीम के एडमिन पैनल का जो समाज के लिए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं विशेष धन्यवाद नरपत सिंह राजपुरोहित गांव बावड़ी, देव नाथोणी जेरण जी

Special thanks to Shyam Singh Rajpurohit,
Sudhir Pratap Singh Rajpurohit, Kishor Singh Rajpurohit, Parmeshwar Singh Rajpurohit, Manoj Singh Rajpurohit, Swaroop Singh Rajpurohit, Manohar Singh Rajpurohit,  Ramesh Singh Rajpurohit, Alok Singh Rajpurohit, Dr Madan Pratap Singh Rajpurohit, Amar singh rajpurohit, Yogendra Singh, Priyanka Rajpurohit, Bharat singh rajpurohit,  Balwant Singh Rajpurohit & Admin टीम


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911