19.6.18

गौशाला सेवा संस्थान मेहरी नई कार्यकारिणी गठित की गई साथ ही योगदान

  कार्यकारिणी एवं योगदान विषय पर श्री गौशाला सेवा संस्थान मेहरी से संबंधित कुछ जानकारियां आपसे साझा कर रहा हूं इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन 2002_ 2003 में करवाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 134 | चूरु  2002_ 2003 है।

(1) संस्थापक सदस्यों एवं तात्कालिक कार्यकारिणी का विवरण दे रहा हूं
श्री रेवंत सिंह राजपुरोहित_अध्यक्ष
श्रीमान घिंसू सिंह  राजपुरोहित- उपाध्यक्ष
सत्य देव राजपुरोहित _उपाध्यक्ष
श्रीसज्जन कुमार अग्रवाल _सचिव
श्री ओंकार जी महर्षि _कोषाध्यक्ष
श्री चांद खान जी कायमखानी_ सदस्य
श्री चंपालाल जी राजपुरोहित_ सदस्य
श्री रामलाल जी महिया _सदस्य
श्री रुस्तम खान जी कायमखानी_ सदस्य
श्री गुगन राम जी माली_ सदस्य
श्री श्रीराम जी प्रजापत _सदस्य
श्री धनाराम जी माली_ सदस्य
श्री धनाराम जी शर्मा _सदस्य
श्री बाबूलाल जी पुरोहित _सदस्य
श्री मोहनलाल जी महर्षि_ सदस्य
बाद में एक प्रस्ताव पास कर कार्यकारिणी में श्रीमान पंडित जी श्री शंकर लाल जी  शर्मा (महाराज जी) को इस संस्था का संरक्षक बनाया गया ।
       इसके अलावा कार्यकारिणी के साधारण सदस्यों में श्रीमान कल्याण सिंह जी राजपुरोहित भंवर सिंह जी राजपुरोहित गणेश सिंह जी जागरवाल तुलछारामजी जी महिया शीशपाल जी धायल शीशपाल जी महिया विशाल सिंह जी राजपुरोहित फेजू खानजी कायमखानी रामकुमार जी बालान पोकर रामजी नायक श्री चौथमल सिंह जी राजपुरोहित श्री जीवराज सिंह जी राजपुरोहित श्री हिम्मतगर जी गोस्वामी श्री सीताराम जी शर्मा  खिंवगर जी गुसाईं श्री भादर सिंह जी उदावत श्री शीशपाल गिरि जी गोसाई श्री जुगल सिंह जी बिचला कार्यकारिणी में साधारण सदस्य शामिल किए गए बाद ने एक प्रस्ताव पास कर सभी ग्राम वासियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया गौशाला हित में  सभी सम्मानित सदस्यों का शानदार योगदान रहा है कुछ सम्मानित सदस्यों के स्वर्गवास हो जाने की वजह से अब उन्हीं के परिवार अथवा निकटतम परिवारिक व्यक्ति को नए सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा

(2) सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे की अनुपम मिसाल है श्री गौशाला सेवा संस्थान मेहरी इसकी स्थापना के समय संस्थापक सदस्यों में अल्पसंख्यक समाज से श्री चांद खान जी कायमखानी श्री रुस्तम खान जी कायमखानी एवं श्री फेजूं खान जी कायमखानी जैसे अति सम्मानित सदस्य रहे हैं एवं गौशाला संचालन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है हर घर से यथायोग्य सहयोग आज तक मिलता रहा है हर वर्ष लाखों रुपए की सहायता मिलती हैमैं श्री हाजी जी नत्थू खान जी का विशेष रुप से नाम लेना चाहूंगा जिन्होंने कई बार ₹100000 एवं 51000 रुपए तक की एकमुश्त सहायता दी है वार्षिक सहायता के रूप में भी श्री चांद खान जी कायमखानी श्री नत्थू खान जी कायमखानी श्री असगर जी व्यापारी (हाजी जी) आदि सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने समाज का सहयोग यानी आर्थिक सहयोग इकट्ठा करके एकमुश्त गोशाला में पहुंचा देते हैं वह सभी व्यक्ति एवं सभी सहयोगकरता धन्यवाद के पात्र है क्योंकि मुस्लिम भाइयों के हर घर से यथा उचित सहयोग मिलता रहा है वर्तमान में नवनियुक्त कार्यकारिणी में भी अल्पसंख्यक समाज से 10 से ज्यादा सदस्यों को उपाध्यक्ष सहित शामिल किया गया है आशा करता हूं पूर्व की भांति भविष्य में भी यह सहयोग निरंतर जारी रहेगा एवं सभी ग्राम वासियों से अपील करता हूं कि यह भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बना रहे यह काबिल-ए-तारीफ सहयोग एवं भाईचारा पूरे भारत देश में एक अनुपम उदाहरण है गांव के सभी लोग दुआ करें कि इस भाईचारे को किसी की नजर ना लगे

Note: मेरे द्वारा भविष्य में भी आप सभी भाइयों को इस तरह की सकारात्मक जानकारियां निरंतर दी जाती रहेगी
            आपका अपना गौ सेवक
         Satyadev Rajpurohit Bjp


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911