20.6.18

श्री कपिलमुनी की तपोस्थली कोलायत बीकानेर में श्री तुलसारामजी महाराज का चातुर्मास

         आराध्य गुरुदेव सन्त शिरोमणि महामंडलेश्वर बह्मधाम सावित्रि पीठाधीश्व श्री तुलछाराम जी महाराज दिनांक 18-6-18 को सांय 8 बजे बीकानेर नगरी के कोलायत में कपिल मुनि सरोवर पर आए तथा उनका रात्रि विश्राम वही किया।

     पुर्व महामंत्री श्री भँवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री कपिलमुनी की तपोस्थली कोलायत जी बीकानेर में श्री तुलसाराम जी महाराज दादागुरु गणेशानंद जी महाराज के आश्रम में चतुर्मास की तैयारियों के बारे में मागर्दशन हेतु चर्चा की गई।

    इस मौके पर सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे पूज्य गुरु महाराज श्री तुलसाराम जी महाराज का चातुर्मास यहीं पर होना है न्यूज़ वीडियो देखें और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल पर विजिट करें।

                 राजपुरोहित समाज इंडिया 
 https://youtube.com/rajpurohitsamajindia 


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911