30.6.18

संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा

      जोधपुर से सेवा के भाव के साथ 101ने ब्रह्मधाम आसोतरा में किया सेवा कार्य

बड़ली 29 जून, श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर में गत दिनों आयोजित राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर की प्रेरणा से छात्रों में जगा समाज सेवा का जज्बा और 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ब्रह्मधाम आसोतरा पहुँच साफ सफाई व सेवा कार्य किया ।
     संत श्री संस्थान के लक्ष्मण सिंह पीलवा ने बताया कि गत दिनों बड़ली में हुए राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों के संस्कार शिविर से प्रेरणा लेकर जोधपुर जिले के 101 शिविरार्थियों व कार्यकर्ताओं ने अखेसिंह भैंसेर के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक ब्रह्मधाम आसोतरा में पुर्णिमा के अवसर पर सेवा कार्य किया ।

       रात्रि में वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज के सान्निध्य में भजन- कीर्तन किए एवं प्रातः ब्राह्म सरोवर पर साफ- सफाई कर  स्वच्छता अभियान की गतिविधियों व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । गुरूवार को दिनभर भोजनशाला में सेवा दी एवं भोजन वितरण का कार्य किया । गणवेश पहने अनुशासित स्वयंसेवकों के सेवा कार्य से प्रभावित होकर सद्गुरूदेव तुलसारामजी महाराज  ने सबको अपने पास बुलाया और  सेवा कार्यों के बारे में जानकारी ली । गुरूदेव इतने खुश हुए कि सबके  साथ में जय घोष किया । यह पहला अवसर है जब गुरूदेव ने सबके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई ।

      ब्राह्मधाम के गादीपति संत तुलसारामजी महाराज व वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज ने अपने हाथों से सबको प्रसाद व आशीर्वाद दिया एवं सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा से हमारे मन में शुद्धता आती है और हर्ष, समर्पण  व सहयोग के साथ आपस मे प्रेमभाव एवं भाईचारे की भावना प्रगाढ़ होती है , इसलिए सेवा जैसे पवित्र कार्यों में हमें सदैव आगे रहना चाहिए ।

     इस अवसर पर श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा के महामंत्री बाबूसिंह कालूड़ी, कोषाध्यक्ष रामलाल बालोतरा, डॉ तग सिंह कनोडिया, राम सिंह थोब, दुष्यंत सिंह सरवड़ी, ओम सिंह बाड़ां, भोपाल सिंह गोविन्दला, किशोर सिंह खाराबेरा,  अरविंद सिंह धांगड़वास, मुकेश चावंडा, अंकित भटनोका, खुशाल सिंह लांपी, गोपाल सिंह घंटियाला, मांगू सिंह सालावास, विनोद सिंह बड़ली, अखेसिंह भैंसेर, शेर सिंह वीरावास , गोपाल सिंह सिवाणा, ओमप्रकाश मेघलासिया, शैतान सिंह चाड़वास, लक्ष्मण सिंह पीलवा, गोविन्द सिंह लोरड़ी, स्वरूप सिंह सिनेर महेन्द्र सिंह खीचन, ओमसिह॔ धुरासनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने संत तुलसारामजी महाराज के कोलायत में आयोजित होने वाले चातुर्मास के दौरान भी एक- दो दिन सेवा कार्य करने का निर्णय लिया है ।

            न्यूज़ by श्री अखेसिंह राजपुरोहित, भैंसेर


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911