1.7.18

इस फोटो शेयर कर इसे श्री खेतेश्वर दाता बताकर महिमा मंडित कर रहे है viral news

         जैसा की आप सभी को मालूम है कि अभी पिछले तीन-चार दिन से एक फोटो Facebook और WhatsApp पर वायरल की जा रही है जिसमें बताया जा रहा है यह फोटो  गुरु महाराज श्री खेताराम जी महाराज की है जो कि पूर्ण रूप से गलत है हमारी जांच में यह पता चला ।




  आप सभी भी जानना चाहते हैं आखिर वह शख्स कौन हैं यह बाबा गुरूमहाराज खेतारामजी नही वरन यह चेराई गांव का सूलेमान नाम का मुसलमान था और फर्जी बाबा बनकर गांवो.मे फिरता था., ये उस दौर मे खुद को साईंजी का शिष्य बताता था....
1987- 88 के लगभग लोगो को शक होने पर इसको पकडकर साईंजी की बेरी लेकर.गयै,वहा सांकरणा के  नारायणसिंहजी पत्रकार ,तेजराज सोनी और साईजी महाराज ने इसको नंगा करके धुनाई की थी...
     आज बडा दुख हुआ जब समाज के कुछ युवा इस बाबा का फोटो शेयर कर इसे श्री खेतेश्वर दाता बताकर महिमा मंडित कर रहे है।

   ऐसै लोगो पर शक उत्पन्न होता है कि ये छोरे असल .राजपुरोहित समाज के हो ही .नही सकते.

Kuch log sirf page par like aur publicity ke liye kuch bhi kar sakte hai but Rajpurohit Samaj India Aisa kabhi nahi karega aap Sabhi Ke Sath

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

3 comments:

  1. बहूत अच्छा हुक्म जो आपने बता दिया

    ReplyDelete
  2. हुक्म मेने तो पहले दिन हि बोला था की यह दाता की फोटो नहीं हैं

    ReplyDelete
  3. Jankari ko Adhik se Adhik share Kare Taki

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911