11.7.18

नरपत राजपुरोहित ह्रदय जिनकी पहचान बनी राजपुरोहित पेज की शान...सुगना फाउंडेशन


नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय जिनकी पहचान बनी राजपुरोहित पेज की शान..... Sugana Foundation-Meghlasiya


आज राजपुरहित पेज के एडमिन, उभरते कवि और राजस्थान के प्रसिद्ध हलवाई भाई नरपत सिंह राजपुरोहित है को पेज एडमिन टीम और सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आपने राजपुरोहित समाज इंडिया के लिए अपने बेहतरीन 6 साल दिए हैं सुगना फाउंडेशन परिवार आपका हार्दिक अभिनंदन करता है और आभार प्रकट करता है हम उम्मीद और आशा करते हैं आपका साथ आगे भी हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा ।

राजपुरोहित समाज की खासियत समाज की शख्सियत के विलक्षण प्रतिभा से जुड़ी हैं इन शख्सियतो ने अपनी प्रतिभा और मेहनत और के दम पर करोड़ों की भीड़ में अपनी अलग पहचान और मुकाम स्थापित किया है  उसमें भाई  नरपतसिँह राजपुरोहित ह्रदय का नाम भी लिया जाता है आपने हां है  बहुत ही छोटी उम्र में समाज हित के लिए सोचा है  आपने राजपुरहित पेज के माध्यम से हर शनिवार को समाज के साहित्यकारों का परिचय देना शुरु किया है जो वाकई काबिले तारीफ है इससे समाज के लोगों को बहुत ही अच्छी जानकारी मिल रही है आपके द्वारा की जा रही यह पहल वाकई सराहनीय है मां सरस्वती आपको सदैव मेहरबान रहे और आपकी लेखनी इसी प्रकार अपना कलम चलती रहे हम आपकी लेखनी को भी नमन करते हैं हमें खुशी है कि आप जैसे नवीन कवियों का हमें साथ मिला जो कि पिछले 6 वर्षों से निरंतर जारी है हम सदैव आपके आभारी रहेंगे इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं एक बार फिर से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं

          आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
 सुगना फाउंडेशन मेघलासिया & राजपुरोहित इंडिया ग्रुप


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911