11.7.18

CA प्रज्ञा सिंह राजपुरोहित को न्यायाधीश V कोठारी ने सम्मानित किया।

समाज को गर्व हैं इस अविस्मरणीय पल पर - होनहार, प्रतिभावान CA प्रज्ञा सिंह राजपुरोहित सुपुत्र श्री मेघसिंह राजपुरोहित को माननीय न्यायाधीश V कोठारी जी (Justice - Karnataka high court) के कर कमलों से सम्मानित होते हुये।

श्री राजेंद्र सिंह जी खाण्डप -ITAT Member , CA प्रज्ञा सिंह और  Abhijit Awadhiya, IRS द्वारा लिखित पुस्तक Direct Tax Glossary के पुस्तक-विमोचन समारोह के अवसर पर Justice V. Kothari ( माननीय न्यायाधीश- कर्नाटक उच्च न्यायालय ) के कर कमलों से सम्मान प्राप्त करते हुये, साथ में हैं WIRC के सेक्रेटरी महोदय और अन्य पदाधिकारी गण इस मौके पर मौजूद रहे

स्थान - बिरला मातौश्री भवन, मुंबई
 सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई साथी आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करता है आप आगे भी परिवार और समाज का नाम रोशन करें ऐसी मंगलकामनाएं ।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911