27.7.18

संत श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास कोलायत में गाजे बाजे से पहुंचे चातुर्मास स्थल,जगह जगह हुआ स्वागत

बड़ी खबर आसोतरा/बाड़मेर:

संत श्री तुलछाराम जी महाराज का चातुर्मास कोलायत में गाजे बाजे से पहुंचे चातुर्मास स्थल,जगह जगह हुआ स्वागत ।

राजपुरोहित समाज के संत तुलछाराम जी महाराज को 38 वां चातुर्मास आज से कपिल मुनि की स्थली कोलायत में शुरू होगा। चातुर्मास से पूर्व गादीपति गुरुवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से भगवान ब्रह्माजी मंदिर व बैकुंठधाम पूजा अर्चना, गुरु चरण पादुका कर प्रात:काल कोलायत के लिए रवाना हुए। गादीपति के प्रस्थान को लेकर सुबह से ही ब्रह्मधाम तीर्थ पर श्रद्धालु उमड़े पड़े। पूजा-अर्चना होने के बाद श्रद्धालुओं ने गादीपति का माल्यार्पण किया। यहां से निकलने के बाद गादीपति बालोतरा पहुंचे।

वहां पर देवस्थान विभाग की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा गुरु महाराज का शॉल व श्रीफल भेंट किया गया तथा मुख्यमंत्री का पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर निर्मल दास महाराज, परशुराम गिरी कनाना, चेतनानंद डंडाली, भावरानंद असाड़ा, प्रतापपुरी महाराज तारातरा साधु-संत मौजूद रहे। वहीं सिवाना विधायक हमीर सिंह, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्रकुमार, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह ऊमरलाई, प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा, गोविंद सिंह कालुडी, खेताराम प्रजापत, अमराराम माली सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
वही कोलायत जाट धर्मशाला में आयोजित चातुर्मास समारोह से पूर्व नगर प्रवेश पर गाजे बाजे से महाराजश्री का स्वागत सत्कार किया गया। समाज के गणमान्यजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर महाराज श्री का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के महाराज श्री के शिष्य ध्यानारामजी, गिरधारी सिंह किसनासर,सुरेन्द्र सिंह पातलीसर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि चातुर्मास प्रवास के दौरान हवन,पूजन,कथा वाचन,भजन संध्या समेत अनेक धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।

25 सितंबर तक चातुर्मास : चातुर्मास के दौरान रक्षा बंधन पर्व, कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु महाराज का जन्म दिवस, अनंत चतुर्दशी और पूर्णिमा का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911