27.7.18

गुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज का राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा बहुमान कर आशीर्वाद लिया


ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम जी महाराज के 38 वे चातुर्मास के लिए श्री कोलायत जी के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्रह्मजी व वैकुण्ठ धाम की पूजा अर्चना कर प्रस्थान किया उन्होंने समस्त भक्त भाविकों को कोलायत जी आने का निमंत्रण दिया इस दौरान राजस्थान सरकार की यशश्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सन्त महात्माओ का सम्मान करने का निर्णय किया है जिसके तहत गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज का राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा बहुमान कर आशीर्वाद लिया      
संत गणों से भी गुरुदेव को माला से स्वागत किया  इस दौरान महामंडलेश्वर श्री निर्मल दास जी महाराज श्री परशुराम गिरी जी महाराज कनाना मठाधीश श्री चेतनानंद जी डंडाली भावरानंद जी असाड़ा श्री  प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठाधीश सभी साधु संत उपस्थित रहे
व ब्रह्मधाम ट्रस्ट के महामंत्री श्री बाबूसिंह जी कालूड़ी कोषाध्यक्ष श्री रामलाल जी सिया उपाध्यक्ष  छोग सिंह जी मनणा सरवडीपूर्व महामंत्री भवरसिंह जी कनाना गिरधारीलाल जी सिया  खेतसिंह जी मवड़ी गोविन्द सिंह कालूड़ी रामसिंह नारवा कान सिंह जी बिस्सू  किशोरसिंह जी बालेरा भोपाल सिंह सिया बालोतरा वगतावरसिंह जसोल

 सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भाजपा युवा नेता गोविन्द सिंह कालूड़ी उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई  प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा भाजयुमो प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत  तहसीलदार सुरेंद्र कुमार  भाजपा उपाध्यक्ष त्रिलोक माली अमराराम सुंदेशा दुर्गसिंह सहित कई भक्त उपस्थित थे|


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911