मेरे समस्त राजपुरोहित समाज बन्धुओ ,, पिछले 10 दिनों में जिस तरह से राजपुरोहित समाज के लोगो को sc-st एक्ट के तहत षड्यंत्र रचकर फ़साने का जो घिनोना खेल खेला गया,, उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जा सकता,,बन्धुओं ये खेल हमारे समाज बन्धुओ के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा,,ऐसा प्रतीत हो रहा है।
इसलिये सपूर्ण राजपुरोहित समाज सभी आपसी मतभेद भूलकर एक होकर ,,इस महाविनाशकारी कानून और असामाजिक तत्वों का सामना करने का समय आ गया है,,राजनीतिक से लेकर सभी तरह के विचारों और मतभेदों को भुलाकर समाज के ऊपर आने वाले संकट से डटकर सामना करने को लेकर 10/9/2018 को ओढवारा में मीटिंग रखी गई है, जिसमे सर्व राजपुरोहित समाज को एकत्रित होकर ,समाज की एकता और समाज का विकास समाज मे सुधार को लेकर,,समाजहित में अपने अपने विचार रखने के अवसर प्रदान करें,, अभी अपने समाज मे अपने समाज के आपसी व्यक्तित्व जानने के बजाय समाजहित को लेकर समय का सही इस्तेमाल करने में ही हम सबके लिए ओर समाजहित के लिए बेहतर रहेगा,,राजपुरोहित एकता मिशन,,जिंदाबाद,,
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911