26.9.18

संतश्री तुलछाराम जी महाराज का 38वा चतुर्मास तप चांदी का सिहासन किया भेंट

संतश्री तुलछाराम जी महाराज को चांदी का सिहासन किया भेंट शिवलाल सिंह परिवार किशनासर ने


बीकानेर
       राजपुरोहित समाज के आराध्य गुरुदेव अनंत विभूषित बाल ब्रह्मचारी ब्रह्म सावत्री पीठ पीठादिश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति संतश्री 1008 श्री तुळछा राम जी महाराज श्री का 38 वा चतुर्मास तप सांख्यकी दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोभूमि श्रीकोलायत में सम्मपन हुआ और इस दो माह के तप साधना के दौरान पुरे देश प्रदेश के राजपुरोहित बन्धुओ के साथ लाखों की संख्या में भक्तों ने आकर गुरुदेव के दर्शन लाभ प्राप्त किये ।

संतश्री 1008 श्री तुलछा राम जी महाराज श्री के 38 वे चतुर्मास तप समापन के सु अवसर पर हजारी सिंह , भैरु सिंह पुत्र श्री शिवलाल सिंह जी अमरावत (किशनाशर उत्तर बास) द्वारा चांदी का भव्य सिहासन और खड़ाऊ सहित गुरु देव के श्री चरणों में भेंट किए गए तो पूरा पांडाल जय खेतेश्वर के जयकारों से ग़ुज उठा ।।

गौरतलब है की हजारी सिंह, भैरु सिंह पुत्र श्री शिवलाल सिंह राजपुरोहित परिवार सदैव समाज सेवा कार्यो में अग्रणी रहा है और बीकानेर में स्तिथ सन्त श्री खेतेश्वर मंदिर का शिखर कलश चढ़ाने का भी सौभाग्य इसी परिवार ने लिया वही बालोतरा से आसोतरा में प्रवेश द्वार का सौभाग्य और समाज के हर नेक कार्य में अग्रीण ।

◆ यूथ वर्ल्ड न्यूज़ - भैरु सिंह सरवड़ी

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911