24.9.18

संत तुलसाराम महाराज के जन्मदिन पर भक्त भाविकों ने कोलायत में किया दिव्य एवं भव्य स्वागत समारोह

ब्रह्मधाम के संत तुलसाराम महाराज के जन्मदिन पर भक्त भाविकों ने कोलायत में किया दिव्य एवं भव्य स्वागत समारोह


बालेसर 24 सितम्बर ।
              ब्रह्धाम आसोतरा के गादीपति संत तुलसारामजी महाराज के जन्मदिन को दिव्य एवं भव्य रूप में मनाने के लिए क्षेत्र के बासनी मनणा, चावंडा,घंटियाला, भैंसेर,  तुलेसर, कनोडिया पुरोहितान, भाटेलाई, मेघलासिया, बावड़ी आदि गाँवों से भक्तों का जत्था शनिवार को कपिल मुनि की तपोभूमी कोलायत पहुँचा । जहाँ अनन्त चतुर्दशी के दिन संत तुलसारामजी महाराज के 66 वें प्राकट्य दिवस पर दिव्य एवं भव्य  बधाई एवं स्वागत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

  संत श्री संस्थान के अखेसिंह भैंसेर एवं ओमप्रकाश मेघलासिया ने बताया कि ब्रह्धाम आसोतरा के गादीपति संत तुलसारामजी महाराज का 38 वाँ चातुर्मास कोलायत स्थित जाट धर्मशाला में चल रहा है , इस मौके रविवार को  कपिल मुनि की तपोस्थली पर 2121दीयों की आकर्षक रोशनी की गई । स्वागत समारोह में भक्तों ने महाराज के 66 वें जन्मदिन पर विशेष रूप से 66-66 किलो की मालाएं पहनाई व आशीर्वाद लिया । राजपुरोहित समाज बीकानेर द्वारा गुरु महाराज को फाॅर्चूर्नर गाड़ी भेंट की एवं विभिन्न गौशालाओं के लिए 15 लाख रुपये की राशि दी  । चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में  जाट समाज कोलायत द्वारा रत्नजड़ित चाँदी का मुकुट भेंट किया एवं बजरंग सिंह हनुमान सिंह भोजास द्वारा हेलिकॉप्टर से  पुष्प वर्षा कराई गई ।
इससे पूर्व संत तुलसारामजी महाराज ने कोलायत में राजपुरोहित धर्मशाला की नींव रखी । जिनमें भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 40-45 कमरों के निर्माण हेतु राशि की घोषणा की । इस अवसर पर शिवबाड़ी बीकानेर के महंत सोमगिरिजी महाराज, वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, डीजीपी दलपत सिंह दिनकर, मनफूल सिंह आडसर, रामलाल बालोतरा, बाबूसिह॔ कालूड़ी, मोहन सिंह गंधेली, ओमसिंह बावड़ी, लक्ष्मण सिंह पीलवा, भोपाल सिंह गोविन्द ला, राणूसिंह थोब, बजरंग सिंह बासनी मनणा, गोपाल सिंह चावंडा, विशन सिंह घंटियाला, अखेसिंह भैंसेर, ओमप्रकाश मेघलासिया, पाबूसिंह कनोडिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
     

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911