22.9.18

चेन्नई मे बाबा रामदेव कि शोभायात्रा मे उमडा आस्था का ज्वार 55वे वार्षिकोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

चेन्नई मे बाबा रामदेव कि शोभायात्रा मे उमडा आस्था का ज्वार चेन्नई बाबा रामदेव के 55 वे वार्षिकोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे श्रद्धालुओ का विशाल आस्था का ज्वार व जन सैलाब उमडा विशाल शोभायात्रा बाबा रामदेवजी मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई ।









पुनः बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंची जहां आरती कर रात्री अखण्ड जागरण का आयोजन हुआ शोभायात्रा मे विभिन्न समाजो व संगठनो ने धार्मिक संदर्भो को लेकर आकर्षक झांकिया सजाई गई थी जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियो को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया सर्वश्रेष्ठ झांकियो चयन श्री रामदेव मंडल चेन्नई व श्री रामदेव भवन ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान चयन किया जिसमे श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज कि झांकी प्रथम श्री मारु सैन समाज व राजपुरोहित समाज कि झांकी द्वितीय व राजस्थान श्री नामदेव छीपा समाज व श्री मारु प्रजापति समाज कि झांकी तृतीय स्थान पर रही इस विशाल शोभायात्रा कि एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु चेन्नई महानगर के अलावा आसपास के क्षेत्रो से साहुकारपेट पहुंचे शोभायात्रा का श्रद्धालुओ ने बीच रास्ते मे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कल भादवा सुदी दशमी के कारण मेले सा माहौल रहा श्रद्धालु सुबह से ही दुर् दराज से आकर लम्बी लम्बी कतारो मे खडे रहकर बाबा कि चोकट पर उनके दर्शन कर चरणो मे धोक लगाकर खुशहाली व अमन चैन कि कामना कि गुरुवार को ऐकादशी के दिन सुबह सुबह अलग अलग मंदिरो से श्रद्धालु हाथ मे बाबा कि पताका लिए नाचते गाते बाबा के जयकारे लगाते हुए बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचे एवम घोडा चढाया इस अवसर पर मंदिर व बाबा रामदेव कि प्रतिमा को विशेष फुलो से आकर्षक रुप से सजाया गया था

 चेन्नई से बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट


यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911