31.3.20

समाज के कोहिनूर बाबू सिंह राजपुरोहित ने दिया 22 लाख का अनुदान

 अच्छाई की मार्केटिंग 

मैं एक बार फिर से आपके साथ लेकर आया हूं अच्छाई की मार्केटिंग यह वाली पोस्ट हम इस पोस्ट को बात करते हैं समाज के उन लोगों की जो की निस्वार्थ भावना से समाज हित देश हित में काम करते हैं आज हम बात कर रहे हैं समाज के कोहिनूर और ब्रह्मधाम आसोतरा के मंत्री बाबू सिंह राजपुरोहित जी की जिन्होंने कोरोना वायरस पर पूरे देश में जो कहर बरपाया है उसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपनी ओर से योगदान राशि दी है बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे भामाशाहओं को समाज के जो सक्षम वर्ग है उनको आगे आना चाहिए और इस प्रकार का योगदान देना चाहिए।

"राजपुरोहित समाज के कोहिनूर"
श्रीमान बाबूसिंह सोनजी राजपुरोहित कालूड़ी महामंत्री
"श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा" के द्वारा कोरोना राहत कोष में अपनी फर्म "श्री महाकाली कॉर्पोरेशन"से ₹ 22,00,000 भेंट किये गए। 
जिसमें ₹11लाख प्रधानमंत्री राहत कोष ओर ₹11 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष गुजरात में भेंट किये जाने पर बहुत बहुत बधाई!! 
 आप पर और आपके पूरे परिवार पर गुरु महाराज जी की ऐसी कृपा बरसती रहे और महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे ऐसी हम कामना करते हैं

 जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... 
 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911