31.3.20

ईश्वर जल्द ही इस महामारी से संसार को मुक्त करें!

 अच्छाई की मार्केटिंग लेकर हाजिर हूं मैं आपका सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन आज हम बात करते हैं अहमदाबाद में रहने वाले हैं हमारे राजपुरोहित समाज के भामाशाह और BJP कार्यकर्ता श्री नरेंद्र सिंह राजपुरोहित आप पिछले कई वर्षों से समाज हित के कार्यों में संलग्न है और आप इस समय महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारतवर्ष में जो दहशत का माहौल है उस बीच लोगों को खाना और जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं यह विशेष पोस्ट ....

आपत्ति काल मे हमारे बंधुओ की मदद करना हमारा दायित्व है, इसलिए हमे पिछले 6 दिनों से लगभग 15000 से अधिक हमारे बंधुओं को भरपूर भोजन करा कर तृप्त करने का सौभाग्य मिला है!

ईश्वर जल्द ही इस महामारी से संसार को मुक्त करें! हमारी सरकार को हम सहयोग करें! हमारे सभी भाई रोज मरा कमाने वाले और सभी विश्व भर के लोगों को शांति मिले इसके लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! आप सज्जनो  से  विनती है कि जो भी हो सके आप इस सेवा के यज्ञ में अपनी आहुति अर्पित करें! और जहां भी आप हैं वहां पर आप अपने स्तर पर काम करते होंगे उसको और ज्यादा प्रभावी रूप से करने की भगवान सबको शक्ति दें तथा कोई भी बंदा भूखा ना सोए उसके लिए हम चिंता करें यही हम सामाजिक कार्यकर्ताओं का इस समय दायित्व रहेगा! हमारे  सोला रणुजा मंदिर, एस जी हाईवे सोला ब्रिज के पास, सतत 4 दिनों से सेवा यज्ञ चालू है .।
ईश्वर कृपा तक आप सब विविध समाज संस्थाओ के सहयोग से चालू रहे ऐसा हमारा प्रयास है इसमें कोई बंधु अपनी आहुति के रूप में आटा, दाल, चावल, तेल ,आलू, मसाले,पेंकीग मटीरीयल इत्यादि भेज कर सेवा का मौका प्राप्त कर सकते हैं!
 "सोला रणुजा मंदिर" में सतत सेवा यज्ञ चालू है और जो भी पूरे अहमदाबाद भर में जहां पर भी भोजन चाहिए वे यहां पर आकर ले जा सकते हैं हमने पूरी व्यवस्था आर एस एस के माध्यम से खड़ी की गई है इससे कोई भी बंदा भोजन से वंचित ना रह जाए आप सभी का सुझाव आशीर्वाद शुभकामनाएं निरंतर मिलती रहेगी और यह काम हमेशा चलता रहे यही आशाओं के साथ 
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास
आपका सदैव नरेन्द्र पुरोहित

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... 
 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911