5.4.20

जीव मात्र का कल्याण हो ब्रह्मा जी की सृष्टि रोग मुक्त.. श्री तुलछारामजी महाराज

श्री गणेशाय नमः 
ॐ ब्रह्मणे नमः, ॐ खेतेश्वराय नमः ,ॐ मातृ शक्ति नमः

देश-विदेश में आई महामारी कोरोना रोग से ग्रसित होकर सारी दुनिया त्राहिमाम कर रही है । वही हमारे कुल के महापुरुष श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति श्री तुलसाराम जी महाराज सृष्टिकर्ता भगवान ब्रह्मा जी के समक्ष अकेले रहकर सघन तपःस्त चर्या  कर रहे है । किसी भी प्रकार का आहार का त्याग कर शरीर को जर्जर अवस्था में कर दिया हैl  नित्य हवन यज्ञ कर सृष्टिकर्ता भगवान ब्रह्मा जी को प्रार्थना कर जीव मात्र का कल्याण हो ब्रह्मा जी की सृष्टि रोग मुक्त हो, इस कामना में लगे हुए हैं ।

 उन्होंने फरमाया है कि जो शुद्ध शाकाहारी हैं जो शराब और अभक्ष्या भक्षण नहीं करते हैं उनका इस महामारी में कुछ भी नहीं बिगड़ेगा । जो सदाचारी नहीं है जो अपने आचरणों  से गिर गए हैं । उन्हें आगे भी नाना विद यातनाएं भुगतनी होगी l आपने फ़रमाया कि यह कष्ट गिने दिनों में समाप्त हो जाएगा  व सब पूर्ववत होगा। लेकिन हर व्यक्ति को अपने धर्म और कर्तव्य परायणता पर कायम रहना होगा l
आपने प्रार्थना की 
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। 
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।

आपने कहा कि सरकार का कहा माने घर में सुरक्षित रहें चैत्र  सुदी पूर्णिमा को अपने घर में रहकर ही नारियल का हवन करें गुरु महाराज आपकी उपस्थिति स्वीकार कर लेंगे 

श्रीमनफूल  सिंह आडसर ,
पूर्व महामंत्री ब्रह्मधाम,आसोतरा

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911