29.9.21

बागरा में भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण कार्यक्रम कि तहत मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

 बागरा में सोमवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान कि तहत भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बागरा-डुडसी मार्ग पर स्थित ढीबडा बेरा पर आए जुँझारजी मंदिर परिसर मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कि कंटिली घास फुस, झाडिया एवम प्लास्टिक हटाकर व चबुतरे कि सफाई कि तथा पक्षियो को दाना डाला ।

 इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित बागरा, किसान नेता जोरसिंह , अर्जुनसिंह , शंकरलाल, जालमसिह , आकाशसिंह , अंबरसिह राजपुरोहित आदि मौजुद थे ।

News By श्री बगसिंह राजपुरोहित बागरा।
आप राजपुरोहित समाज इंडिया की खबरों को पढ़ने के साथ-साथ आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख भी सकते हैं देखें। खबर को देखने के लिए इस https://youtu.be/WoO1FSs1I_Y
लिंक पर क्लिक करें ओर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे वीडियो के न्यू अपडेट आपको सबसे पहले मिल सके। 

परम पूज्य श्री तुलसारामजी महाराज 30 सितंबर को डाकोर धाम पर पधार रहे हैं।

 आप सभी आप सभी को सादर आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि परम पूज्य अनंत श्री विभूषित  ब्रह्मा सावित्री पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज डाकोर धाम पर पधार रहे हैं आप सभी पधार कर दाता श्री के दर्शन का लाभ लेवे व रात्रि भजन संध्या का लाभ लेवे।


लायंस क्लब संस्था की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ

मैसूरु:-. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 317 ए मैसूरु के तत्वावधान में तथा चामराजा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एल नागेन्द्र की उपस्थिति में अभियंता दिवस के उपलक्ष में मेघा रक्तदान शिविर,निशुल्क स्वास्थ्य जांच,नेत्र जांच व वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगाया गया । दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.नागराज वी.बैरी रहे।
इस दौरान समाजसेवी ओर लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिया गया एक युनिट रक्त से चार जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे में आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त चार परिवारों की खुशी की वजह बन सकता है। इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। 
डॉ एम पी सिंह ने बताया कि रक्तदान 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति कर सकता है। व्यक्ति स्वेच्छा से एक साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान खुशी तथा संतुष्टि देने के साथ ही आपकी बॉडी को चुस्त-दुरुस्त भी रखता है। रक्तदान के वक्त शरीर से मात्र 350 एमएल ब्लड ही निकाला जाता है। इतने ब्लड निकाले जाने से कमजोरी बिल्कुल नहीं होती।
इस दौरान पार्षद रमणी, समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, जंनकसिंह भाटी, पृथ्वी सिंह चांदावत, जयप्रकाश,  देवीप्रसाद, दिवाकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


आप राजपुरोहित समाज इंडिया की खबरों को पढ़ने के साथ-साथ आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख भी सकते हैं देखें इस खबर को देखने के लिए इस https://youtu.be/wTAHPhJiu2g
लिंक पर क्लिक करें ओर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे वीडियो के न्यू अपडेट आपको सबसे पहले मिल सके। 

भागीरथ सिंह राजपुरोहित ESIC हॉस्पिटल गुजरात मे महासचिव बने।

भागीरथ राजपुरोहित जो कि ESIC हॉस्पिटल गुजरात मे सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है । उसने Gujrat Esic State Nurses Association मे चुनाव जीतकर महासचिव का पद हासिल किया है। 
भागीरथ सिंह राजपुरोहित के महासचिव बनने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप ऐसे ही उन्नति करते रहें समाज और परिवार का नाम रोशन करते रहे.....टीम सुगना फाउंडेशन एंड राजपरोहित समाज इंडिया 




संत श्री बालकदासजी महाराज की चातुर्मास के उपलक्ष पर महाप्रसादी का आयोजन

समाज बंधु और धर्म प्रेमियों को सादर आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष और प्रशंसा हो रही है कि दयालु संत परम तपस्वी संत श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज के दिव्य चातुर्मास के शुभ अवसर पर 1 अक्टूबर 2021 को महा प्रसादी का आयोजन किया जा रह आप सभी भक्त सादर परिवार सहित आमंत्रित हैं।

आप राजपुरोहित समाज इंडिया की खबरों को पढ़ने के साथ-साथ आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख भी सकते हैं देखें। खबर को देखने के लिए इस https://youtu.be/ZFSY1mhDuBg
लिंक पर क्लिक करें ओर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे वीडियो के न्यू अपडेट आपको सबसे पहले मिल सके। 

महेन्द्रसिंह राजपुरोहित का राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किया सम्मान

मैसूरु.:- चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर्स वेलफेयर एसोसिएशन, साउथ सेंटर जॉन - हैदराबाद मैसूरु डिविजन के तत्वाधान में गोल्फ क्लब में कार्यक्रम रखा गया ।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । महिलाओं द्वारा आरती की गई । 

जिसमें बीमा अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर मंथन करते हुए अपने विचार साझा कीए । कार्यक्रम से आयोजक समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित रहे । जिनका राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।


 इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष जी.एस. लिंगा चिक्के गौड़ा,राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झावर,राष्ट्रीय सचिव अक्षय कुमार,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर.डी. खंडेलवाल, एस.एन. जेड.अध्यक्ष जी.सोमनरसेया, मैसूरु विभाग अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री, व्यवस्थापक एस.प्रकाश,बनूर प्रकाश सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे ।
आप राजपुरोहित समाज इंडिया की खबरों को पढ़ने के साथ-साथ आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख भी सकते हैं देखें इस खबर को देखने के लिए इस https://youtu.be/ZFSY1mhDuBg
लिंक पर क्लिक करें ओर यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे वीडियो के न्यू अपडेट आपको सबसे पहले मिल सके। 

28.9.21

श्री बालकदास जी महाराज के दिव्य चातुर्मास पर 29 सितंबर को प्रसादी का आयोजन

 
समाज बंधु और धर्म प्रेमियों को सादर आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष और प्रशंसा हो रही है कि दयालु संत परम तपस्वी संत श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज के दिव्य चातुर्मास के शुभ अवसर पर 21 सितंबर 2021 दिन  बुधवार को महा प्रसादी का आयोजन किया जा रह आप सभी भक्त सादर परिवार सहित आमंत्रित हैं।

भिंडाकुआ मै चामुंडा माता मंदिर में चोरी दी वारदात को अंजाम दिया

सिहो का गोलिया ( भिंडा कुआ )स्थित चामुंडा माता मंदिर में कल रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कम से कम 40 /50 लाख के आभूषण और नगदी चुरा कर भाग निकले । अब  यह वारदातें बाड़मेर जिले में आम हो चुकी है रोजाना कई घरों के ताले तोड़े जाते हैं और पुलिस चोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। आगे भी दो बार चोरी हो चुकी है पर मां चामुंडा का प्रत्यक्ष पर्चा है दो बार इन चोरों को वापस इधर ही लाया गया और पकड़ लिया गया। 

थान सिंह डोली ने कहा भिंडा कुआ ग्राम वासियों के साथ बालोतरा थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया और 24 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही गई और नहीं करने पर बालोतरा थाने का घेराव पूरे क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर करेंगे।

महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने रवीश को कृत्रिम पैर लगवाने का उठाया बीड़ा

 मैंसूरु:- सोमवार समाजसेवी बन्नूर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने एन.आर.मोहल्ला निवासी नंजम्मा के नेतृत्व में शरण धर्मार्थ ट्रस्ट में रह रहे रवीश को कृत्रिम पैर लगवाते हुए जीवन पर्यंत खर्च उठाने की बात कही ।
रवीश गत वर्षों से एक निजी ट्रैवल्स एजेंसी में बस चालक के तौर पर काम कर रहा था । चार साल पूर्व बस हादसा में उसका पाँव टूट गया था । उसकी पत्नी दुर्घटना के बाद छोड़ कर चली गई । लाचारी व मजबूरीवश रवीश आर्थिक रूप से अक्षम हो गया । इस दौरान अनूप,के.आर.नगर प्रकाश,शिव कुमार मौजूद रहे ।

27.9.21

गादीपति संत श्री तुलछाराम महाराज जी का अतिसुंदर मनमोहक भक्तिमय शानदार दृश्य..

🙏आज का सुविचार🙏

═══ॐ۩۞۩ॐ═══
 🙏जय श्री खेतेश्वर 🙏
════ॐ۩۞۩ॐ═══

  राजपुरोहित समाज के केंद्र बिंदु सबके हृदय में विराजमान अनंत श्री विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचारी सिद्ध पीठाधश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा मन्दिर के गादीपति श्री श्री १००८ संत श्री तुलछाराम महाराज जी अपने रथ पर बैठे हुए अतिसुंदर मनमोहक भक्तिमय शानदार दृश्य...
आग लगी आसमान में झुर झुर पड़े अंगार।
संत न होता जगत में तो जल जाता संसार।।
गुरु महाराज का आशीर्वाद सदा हम सभी पर युही बना रहे।

दूसरों पर काबू करना
ताकत है...
और खुद पर काबू करना
असली ताकत है...

रोहट प्रधान सुनीता राजपुरोहित द्वारा सर्वजातीय के लिए इतनी सेवा और व्यवस्था

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से रोहट में रीट के परीक्षार्थियों के लिए शनिवार शाम के भोजन के बाद रविवार सुबह चाय-नाश्ता एवम दोपहर में भोजन का प्रबंध रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित की और से किया गया।
 कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवम कांग्रेस पदाधिकारियों की पूरी टीम दोनो सेंटर के बाहर भोजन के पैकेट वितरण व्यवस्था में लगी रही। सभी अभ्यर्थी यंहा की व्यवस्था से खुश नजर आए, उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने इस तरह की व्यवस्था देखी है, इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के साथ राज्य सरकार का भी आभार जताया।
प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से पूरा प्रयास रहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नही हो, इस तरह के सेवा कार्य से सुकून मिलता है।
 कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने बताया कि दलपतगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 25 को शाम को परीक्षार्थियों के लिए आवास एवम भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ 26 को सुबह चाय-नाश्ता भी यही दिया गया। वंही 26 को सुबह पहली पारी की परीक्षा होने के बाद दोनों परीक्षा केंद्र के बाहर ही भोजन के पैकेट दिए गए। इसके साथ ही आवास स्थल से परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।

पाली के इतिहास में कांग्रेस के पहले सेवाभावी जननेता पहली बार देखने को मिले जो हर जगह लोगो की सेवा में लगे रहते है .. पाली जिले में कही भी Reet के परीक्षार्थियो सर्वजातीय के लिए इतनी सेवा और व्यवस्था नही देखी जितनी आज आपने रोहट में की वो आपकी काबिले तारीफ है ..

महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मलदासजी महाराज ने हरिद्वार में गंगा स्नान कर आरती की

पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री महंत निर्मलदासजी महाराज ने आज चातुर्मास समापन के बाद हरिद्वार ,उत्तराखंड में मां गंगा की आरती करके आत्मिक आनंद और अद्भुत ऊर्जा की अनुभूति प्राप्त करते। हर की पौड़ी पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई । 
इस दौरान माजीवाला सरपंच केवलसिंह जी ,भगवानसिंह जी फुलासर, चैनसिंह जी घेवड़ा,सवाईसिंह जी और ओमसिंह अराबा को को गुरुदेव का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
जय माँ गंगे , नमामि गंगे , हर-हर गंगे 🙏

26.9.21

प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित द्वारा रीट परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की

रीट की परीक्षा देने के लिए रोहट आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए भोजन एवम आवास की व्यवस्था रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित की और से की गई है। 
शनिवार शाम को कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई, उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम जी के साथ उन्होंने दलपतगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शिविरार्थियों के आवास की व्यवस्था का जायजा लिया एवम प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवम समाजसेवियों के साथ मिलकर भोजन व्यवस्था में हाथ बंटाया।
प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से पूरा प्रयास कर रहे है कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नही हो।
रोहट की व्यवस्थाओं से यंहा सभी अभ्यर्थी खुश नजर आए, उन्होंने बताया कि इस बार राज्य सरकार एवम यंहा के जनप्रतिनिधियों ने जो व्यवस्था की वो काबिले तारीफ है।

इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम जी सोलंकी, उप प्रधान कानाराम जी पटेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनसिंह जी राजपुरोहित,  प्रधानाचार्य डी आर पटेल जी, कांग्रेस नेता हेमाराम जी पटेल, सेवादल के प्रदेश सयुक्त मंत्री माणक जी गर्ग, बालाराम जी हरावास, दिनेश जी कंसारा, नितिन जी दवे, सरपंच सायरराम जी सुथार, डॉ वागाराम जी चौधरी, आर पी राधेश्याम जी राजपुरोहित, धनराज जी लोहार, प्रकाश जी सोनी, प्रकाश जी सामरिया, रामप्रसाद जी, ओमाराम जी बरवड़, चेनाराम जी राव, गिरधारीलाल जी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवम समाजसेवी मौजूद रहे।
 कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने बताया कि दलपतगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 25 को शाम को परीक्षार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही शाम का भोजन व 26 को सुबह चाय-नाश्ता भी यही दिया जायेगा। वंही 26 को सुबह पहली पारी की परीक्षा होने के बाद दोनों परीक्षा केंद्र के बाहर ही भोजन के पैकेट दिए जाएंगे।
इसके साथ ही आवास स्थल से परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि रीट की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को असुविधा नही हो इसके लिए यथायोग्य सहयोग करे।

बन्नूर गांव महेन्द्रसिंह राजपुरोहित को प्रशस्ति पत्र देकर किया बहुमान

भारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया की जयंती मनाते हुए राष्ट्रीय साहित्य प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार देकर किया सम्मानित।
बेंगलुरु.:- भारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग प्रतिष्ठापना ट्रस्ट की ओर से सर एम.विश्वेश्वराया की जयंती मनाते हुए राष्ट्रीय साहित्य प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए ओरभारतरत्न सर एम.विश्वेश्वरैया तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 
कार्यक्रम में बाल नृत्यकार ऋषिका एच.एस.ने मनमोहक नृत्य पेश कर लोगों की जम कर तालियाँ बटोरी अन्य कलाकारो द्वारा कन्नड़ साहित्य संस्कृति के ओतप्रोत नृत्यकला,योग साधक विष्णु संगन नेमगौड़ा ने विभिन्न प्रकार के योग आसन किए । महिलाओं द्वारा गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 
इस दौरान मानद अध्यक्ष बनूर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी बनूर डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का मैसूरु पेटा व माला पहनाकर शाल द्वारा सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
 इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सुरवे,छप्पन कट्टे मठ के मठाधीश कल्पेश्वर स्वामी, भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र बाबू,कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता अभिनेता शंकर भट्ट,अभिनेत्री वीणा,डॉ. शंकर गौड़ा भक्त सतीश अतिथि एस.वी.पाटील गुडुरु, श्रीनिवास,अशोक, नारायण लाल सेणचा,जयशंकर राज अर्स,महेश नायक,जनक सिंह भाटी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग पर न्यूज़ देना चाहते है भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 92864 64911

राजपुरोहित समाज भवन हरिद्वार मे श्री ध्यानाराम महाराज के सानिध्य मे होंगे कई कार्यक्रम

 हरिद्वार अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ब्रह्म धाम तीर्थ आसोतरा की शाखा हरिद्वार की वार्षिक बैठक रविवार 26 सितम्बर को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमे राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। 
 हर वर्ष की तरह आम बैठक डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज के सानिध्य मे होगी इसमे पिछले वर्ष की योजनाओ का अवलोकन किया जायेगा एव आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा जिसमे समस्त कार्यकारिणी सदस्य मोजुद रहेगे ओर साथ ही समाज में शिक्षा को लेकर संचालित योजना समर्पण निधि से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को जोडने पर मंथन किया जायेगा । 
डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज ने बताया की हरिद्वार भवन की बैठक में शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने हेतु समाज मे लोगो को जोडने पर जोर दिया जायेगा साथ ही वर्तमान मे संचालित गुरूकुलो मे ओर विकास कार्य किये जाये तथा आगामी प्रस्तावित गुरूकुलो का शीघ्र निर्माण हो तथा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बने इस लिए समाज को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़ने पर बल दिया जायेगा ओर साथ सदगुरू महाराज संत श्री तुलछारामजी महाराज की सदप्ररेणा से 27 सितम्बर सोमवार को प्रांत गंगा स्नान करके मा गंगा का पुजन कार्यक्रम रहेगा बाद मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज के श्राद्ध के दिन षष्ठी पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगे जिसमे साधु सन्तो व ब्राह्मणों का भण्डारा होगा । 

25.9.21

राजपुरोहित समाज पुणे द्वारा संत श्री तुलसारामजी महाराज का 69 किलो गुलाब के पुष्पो हार से स्वागत

परम पूज्य गुरु महाराज ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज के "दिवस के अवसर पर राजपुरोहित समाज पुणे द्वारा गुरु महाराज जी का 69 किलो गुलाब के पुष्पो हार से स्वागत अभिनंदन किया गया।  
समाजसेवी और भामाशाह और गौ सेवक बलदेव सिंह राजपुरोहित द्वारा एक संदेश पुणे राजपुरोहित समाज के बंधुओं के लिए
 
प्रिय पूना शहर व आस पास शहरो में अपना व्यापार करने वाले समाज बंधुओ जैसा कि हर पूर्णीमा की शाम को निरन्तर बिना नागा पूना से आकर दिप प्रजलीत करने का कार्य बावजी द्वारा पूनावासीयों को सोपा हुआ है और इस आदेश की पालना पूनावासी बखुबी बिना नागा निभा रहे हैं. 

हर वर्ष अनंत चतुदर्शी का एक विशेष महत्व है कारण कि सावित्र पीठ के गादीपति 1008 श्री श्री तुलसाराम जी महाराज का 69 वा अवतरण दिवस भी था इस पावन दिवस पर भी इस परम्परा का निर्वाह भी संभी उपस्थित समाज बंधुओ ने बखूबी निभाया '
इस दिन एक विशेष एव न भुलने वाला वंहा उपस्थित पूना के भाग्यशाली बंधुओ द्वारा गुरु महाराज को 69 किलो का गुलाब के पुष्पो द्वारा निर्मित अति सुन्दर हार हजारो भाविको की उपस्थिति में कर्तल ध्वनी के साथ पहनाया गया .
यह सोभाग्य मुझे व वंहा उपस्थित पूना वासी सभी संभाज बंधुओ को बावजी के आर्शीवाद के साथ प्राप्त हुआ।
यह कार्य सभी उपस्थित समाज बंधुओ की आत्मा से भावीक भावना की वजह से सम्पन हुआ और मेरे अहोभाग्य कि बंधुओ ने मुझे इस कार्य के लिये अग्रणी पंक्ती में स्थान दिया अत: मै बलदेव सिंह ( सरवड़ी)  पूना राजपुरोहित समाज का आभार व उपस्थित समाज बंधुओ का अभिनंदन करता हॅू !
पुनः आप सभी का आभार एव अभिनंदन बलदेव सिंह राजपुरोहित सरवडी हाल निवासी पूना

REET परीक्षा में बैठने वाले कंडिडेट्स के लिए सुझाव

26 सितंबर को राजस्थान REET परीक्षा में बैठने वाले कंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण सुझाव आशा करते हैं आप इन दिए गए सुझाव पर अमल करेंगे. 
1:- परीक्षा तिथि से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे!
2:-अपने बैग में एक हाफ बाजू की शर्ट/हाफ बाजू वाली टी शर्ट जरूर लेकर जाए! यह कंडीशन महिलाओं के लिए भी भी अनिवार्य हैं इसलिए  हाफ बाजू का बलाउज या कुर्ता टी शर्ट ही पहनकर जाए!
3:-अपने बैग में हवाई चप्पल जरूर लेकर जाए!
4:- प्रवेश पत्र पर लिखे गए सभी निर्देशो को ध्यान से पढ़े!
5:-परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले पहुंच जाए!
6:-घड़ी,अंगूठी,चैनऔर अन्य कीमती जेवरात पहनकर न जाए!
7:-अपने बैग में पानी की बोतल जरूर रखे!
8:-अनजान शहर में रास्ता भटकने पर केवल पुलिस वालों से ही अपना गंतव्य स्थान के बारे में पूछे!
9:- रास्ते मे किसी से अभद्रता/अश्लीलता/लड़ाई/झगड़ा/न करे!
10:- ट्रैन या बस की छत पर सफर न करे!
11:-अपने प्रवेश पत्र की एक छायाप्रतिलिपि अपने घर पर जरूर रखे!
12:- अनजान शहर में सुनसान पार्को या गार्डन्स में न सोए!
13:-परीक्षा केंद्र के आपपास नकल कराने वाले /पेपर बेचने वाले  आदि गिरोह से दूर रहे!
14:- परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल की कभी न सोचें!
15:- अपना ओरिजनल आई डी प्रूफ ले जाना न भूले!
16:- पेपर आउट हो गया, पेपर कैंसल हो गया इस तरह की अनेक अफवाहें उड़ सकती है इन सब नकारात्मक चीजों को अनदेखा करें!
17 : परीक्षा देने जा रहे अन्य साथियों की हौंसला अफजाही करे किसी की तैयारी को कम आंककर मनोबल न गिराएं ! कम से कम सहयात्रियों का तो कदापि नहीं। परीक्षा हॉल से बाहर हर तरह का सहयोग करे। अच्छे कर्मों का फल भी अच्छा ही मिलेगा। आशा करते हैं ऊपर दिए गए सुझाव पर अगर आप गौर करेंगे इसी के साथ हमारी टीम सुगना फाउंडेशन की ओर से आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं
Best Of luck
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम

24.9.21

इस्काॅन के संस्थापक आचार्य ऐ.सी.भक्तिवेदांत स्वामी श्रिला प्रभुपाद की 125वी जयंती मनाई व राजपुरोहित का किया बहुमान।



मैसूरु.:- शुक्रवार इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ऐ.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रिला प्रभुपाद की 125 वी जयंती अशोका रोड़ में मनाई गई । सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण व आचार्य की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्वलित कर संतो का द्वारा श्रीकृष्णा का महिमा मंडन करते हुए संकीर्तन किया गया । पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस अवसर पर समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित की ओर से भक्तो को भागवतम ग्रंथ का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अमोघ लिला दास, महापुरण दास, रखाल प्रभु, राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट मैसूरु के सलाहकार एच. रतनचंद राजपुरोहित,समाजसेवी बनूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजकुमार सोनी,मदनलाल राजपुरोहित,प्रकाश दक, पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी, जयराम सीरवी,रमेश कुमार पुरोहित, वीरेश, चेतन सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

आप भी भेज सकते हैं हमें समाज से जुड़ी न्यूज़, वीडियो और बन सकते हैं हमारे वीडियो और न्यूज़ स्पॉन्सर हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 
जाने कैसे अपने व्यवसाय का फ्री विज्ञापन* कर सकते हैं आप राजपुरोहित समाज इंडिया पर. (ट्रंप एंड कंडीशन अप्लाई)
सवाई सिंह राजपुरोहित


महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने मास्क व जूस डिब्बों का वितरण किया।

 मंड्या -टी नरसीपुरा तहसील के बन्नूर गांव में रोटरी क्लब बन्नूर की और से आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ताओं, नगरपालिका सफाई कर्मियों व सरकारी अस्पताल डाक्टरों को मास्क व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने जूस डिब्बों का वितरण किया। 
 इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी के महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना काल में हम सब घरों में परिवार के साथ में रहे। डाक्टरों सफाईकर्मियों आशा कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं हमें कारोना से बचाने व कोरोना संक्रमित हुए लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाने की महत्वपूर्ण भुमिका रही है ओर कोविड-19 कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए नगर निगम कर्मचारी, आशा बहन और डॉक्टरों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच कराएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन लगवाएं।  

क्लब के कार्यदरशी राजेंद्रा ने कहा कोरोना का खतरा अभी कम नही हुआ है। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के साथ में भीड - भीड जगह पर जाने पर मुंह मास्क पहनकर व सामाजिक दुरी का पालन करना चाहिए।
इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ फोटोग्राफ आपके साथ शेयर कर रहा हूं






23.9.21

डॉ दिनेश पुरोहित को जिला स्तरीय समिति के तकनीकी विशेषज्ञ मनोनीत किया गया

 डॉ दिनेश जी पुरोहित धूड़वा सांचोर हॉस्पिटल सांचोर को जिला स्तरीय समिति के तकनीकी विशेषज्ञ मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


रीट एग्जाम के लिए राजपुरोहित समाज बंधुओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था

राजस्थान रीट एग्जाम की 26 सितंबर को आयोजित होने वाले एग्जाम के लिए समाज बंधुओं द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का पर एक नजर  ... 
आवश्यक सूचना:रीट की परीक्षा 26/09/2021 को आयोजित हो रही है, जिन राजपुरोहित समाज के बंधु का कुचामन सिटी में सेन्टर है उनके रहने-खाने की व्यवस्था राजपुरोहित समाज कुचामन सिटी की तरफ से निशुल्क की गई हैं,निम्न नम्बर पर सम्पर्क अवश्य करे-
गजेनदृ सिंह -मो:नम्बर 9413108061
देवी सिंह -मो:नम्बर 9887403912
नरपत सिंह-मो:नम्बर-9414813251
मुकेश सिंह-मो:नम्बर 9725701726
प्रदीप सिंह :मो:नम्बर-8094123935
रूप सिंह :मो:नम्बर -9602801008
विशेष: दो दिनो में संपर्क अवश्य करें ।

राजपुरोहित समाज के सभी छात्र छात्राए जिनका रीट परीक्षा का केंद्र आबुरोड जिला सिरोही आया है।

उनके रहने की निशुल्क व्यवस्था राजपुरोहित भवन आबुरोड जिला सिरोही मे राजपुरोहित समाज द्वारा की गई है। इच्छुक विद्यार्थी निचे लिखे व्यवस्थापक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर व अपना
परीक्षा पहचान पत्र व एक खुद का पहचान पत्र बताकर व्यवस्था का लाभ उठा सकते है।
व्यवस्था प्रमुख श्री ब्राह्माशंकरजी समपर्क सुत्र 09783701926 🙏

 मकराणा बोरावड सेटर है उनके रहने खाने कि व्यवस्था राजपुरोहित समाज बासडा की तरफ निशुल्क कि गंई है 
सम्पर्क नम्बर 
बकटसिह 9782044037
मागीलाल पुरोहित 9413520318
जगदीश सिह 9928856574
घनश्यायसिह 9799820891
दो दिन पहले समपर्क करे।
आगे से आगे राजपुरोहित समाज के ग्रुप में भेजें ।
🙏🙏🙏



सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ को सूचित किया जाता है की दिनाक 26 सितम्बर 2021रविवार को आयोजित सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट (REET EXAM)2021 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए  ठहरने व भोजन की  नि:शुल्क व्यवस्था राजपुरोहित समाज सेवा समिति मदनगंज किशनगढ़ (अजमेर) के द्वारा रखी गयी है जिन अभ्यर्थियों को किशनगढ़ में सेंटर मिला वो दो दिन पूर्व कृपया निम्न संपर्क सूत्रों से संपर्क करे अपना नाम व मोबाइल नम्बर व किशनगढ़ पहुंचने की तारीख नोट करवाये ताकि उन बालक बालिकाओ  के ठहरने की उचित व्यवस्था हो सके । 
नोट:- बालिकाओ के लिए अलग  व्यवस्था रखी गयी है ।
रामेश्वर सिंह भुवाड़ा 9829104608,
अमर सिंह गुलर 8660035598,
रामनारायण सिंह किशनगढ़ 9216136856  ,
 सुरेंद्र सिंह बीती 9214470768, 
मनीष सिंह कुचील 9214549918 ,
जगदीश सिंह उजोली 9928674119 ,
रामनिवास सिंह करकेडी 9828072927 ,  
चन्द्र सिंह कल्याणपुरा 9414839386,
  राज सिंह देवल 9571447392, 
जितेंद्रसिंह बीती 9251091008 , 
मनोज सिंह बरवाला 7727947500
🙏🙏🙏
राजपुरोहित समाज के बंधुओं रीट परीक्षा में जिस भी समाज बंधु का सेंटर टोंक आया हो वो समाज बंधु हमारे यहां ठहर सकता है उनके रुकने ,नहाने -धोने एंवम खाने की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी । अतः जो भी समाज बंधु यहां आने का इच्छुक हो वो निम्न नम्बर पर फोन करके 2 दिन पहले सूचना देने की कृपा करें । 
संपर्क सूत्र :- राजेन्द्र सिंह -9414841168 ,
गोपाल सिंह-9772980137 ,
पर्बत सिंह 9983755489
🙏🙏🙏
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त राजपुरोहित बंधु के लिए बालोतरा शहर( बाड़मेर )में निःशुल्क ठहरने व खाने की व्यवस्था बालोतरा स्थित खेतेश्वर भवन में की गयी हैं।

समस्त भाग लेने वाले प्रतिभागियों व अभिभावकों से अनुरोध रहेगा कि 24 सित. रात्रि तक प्रवेश पत्र द्वारा नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर अवगत करवायें ताकि व्यवस्था हेतु सुविधा रहें।

स्थान 
बालोतरा रेलवे स्टेशन से मात्र 500 व नये बस स्टैंड से मात्र 200 मीटर पर स्थित खेतेश्वर भवन PHED के सामने
पचपदरा रोड़ बालोतरा 9664208591

अनुरोध
श्री खेतेश्वर शिक्षा प्रसार एवं सेवा समिति बालोतरा

संपर्क सूत्र

 9413163925,9414493321,9413209333,9413524478,9413506831,9950169066,9413291488,9413525341,9414634058

         🙏🏻🙏🏻
REET परीक्षा हेतु जयपुर में छात्रों के लिए व्यवस्था
आगामी 26 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली REET परीक्षा के लिए राजपुरोहित समाज के जो भी छात्र छात्राएं जयपुर आ रहे हैं उनके लिए 25 सितंबर को रात को रुकने की व्यवस्था एवं भोजन की व्यवस्था करी गई है।  
 जो भी विद्यार्थी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं वह नीचे दिए गए नंबर पर अपना 
नाम, गांव का नाम, परीक्षा केंद्र
जयपुर आने का समय
व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से 23 सितंबर की शाम तक अपनी जानकारी भेज देवे|
 धन्यवाद🙏🙏
 संपर्क सूत्र - नवनीत सिंह (रिया बड़ी) 9418888838
                   योगेंद्र सिंह (चावंडिया)   7758048020
                विक्रम सिंह (निंबाड़ा)     8107589886
   
            निवेदक - सामान्य जागरूक राजपुरोहित सदस्य जयपुर

उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया द्वारा हमारे पास पहुंची है
इस जानकारी को उपलब्ध करवाने का हमारा एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो जानकारी में किसी प्रकार की गलती हो तो क्षमा चाहेंगे।
  किसी प्रकार की सहायता के लिए आप सीधे संपर्क कर सकते हैं इस नंबर पर व्हाट्सएप एंड कॉल द्वारा 9286464911 सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी