20.9.21

श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 70वी यात्रा सम्पन्न

🙏🏻  पैदल पूर्णिमा यात्रा 🙏🏻
जय श्री रघुनाथजी री सा जय श्री खेतेश्वर दाता री सा ।
 सूरत हर महीने की भांति आज 20/9/2021 सोमवार को भादवा सूद पूर्णिमा को 70वी मासिक यात्रा सन्त श्री खेतेश्वर सर्कल पर द्वीप परजल्वित कर रवाना हुई गाजे बाजे खेतेश्वर भगवान के जयकारों के साथ भक्तो के जय घोष के साथ यात्रा मंदिर पहुची यात्रा के लाभार्थी श्री मदनसिंह सुपुत्र भबूतजी सिलोइया, प्रसाद लाभार्थी राजपुरोहित युवा फॉउंडेशसन टीम परिवार और प्रसाद के लाभार्थी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित (नेताजी) परिवार का मंदिर में भक्तो द्वारा बहुमान किया गया। 

 इस अवसर पर यात्रा संघ के सयोंजक महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया आगामी समय में समाज की युवा शक्ति 20साल से ऊपर जितने भी लड़के और लड़कियां वर्तमान में सुरत निवास करते है उनके लिए अलग अलग कार्यक्रम किये जायेंगे (रिस्तो की डोर -- क्यो है कमजोर)

अतः सभी से विनती है आप यात्रा से जुड़े युवा फाउंडेशन से जुड़े ओर समाज को उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे मिले उसका चिंतन करे फॉउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रकाशजी बरलूट ने चिंतन के साथ संस्कारो ओर प्रकाश डाला सभी का आभार महामंत्री मदन जी बारवा ने किया


आप भी भेज सकते हैं हमें समाज से जुड़ी न्यूज़, वीडियो और बन सकते हैं हमारे वीडियो और न्यूज़ स्पॉन्सर हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 
जाने कैसे अपने व्यवसाय का फ्री विज्ञापन* कर सकते हैं आप राजपुरोहित समाज इंडिया पर. (ट्रंप एंड कंडीशन अप्लाई)
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउण्डेशन

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911