20.9.21

श्री राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकंदराबाद के तत्वधान में पूर्णिमा के पर भोजन प्रसादी अन्नदान कार्यक्रम

श्री राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकंदराबाद के तत्वधान में आज  पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भोजन प्रसादी अनदान के लाभार्थी अध्यक्ष श्रीमान जोगसिहजी सुपुत्र हिमसिहजी अंदाणी साँथु की तरफ से बस स्टैंड पर आज 11:00 बजे आयोजन हुआ।


 जिसमे समाज के अध्यक्ष जोगसिह साँथु, नारायणसिंह साँथु विजयराज रेवतडा चैलसिह रेवतडा जयंतीलाल साँथु अमरसिंह नुन नागसिह नुन, हनुमानसिंह डुडसी, हनुमानजी वाडा, भबुतसिह नुन, जबरसिंह साँथु, भवानीसिंह डुडसी, ओर सहित गणमान्य बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी पूर्णिमा के लाभार्थियों का हार्दिक अभिनंदन आप सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं गुरु महाराज जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदैव बना रहे ऐसी मंगल कामना करते हैं

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911