श्री खेतेश्वर जयंती के अवसर पर सूरत में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है आयोजक राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन (सूरत) द्वारा।
आगामी 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार को सूरत की पुण्य धरा पर परम् पूज्य दाता श्री खेतेश्वरजी का 110 वा जन्म कल्याण महोत्सव हर साल की भांति इस वर्ष भी बनाने का निर्णय लिया है उसमें विशेष विशेष उपस्थिति गौवत्स श्री राजेशजी BDO साहब का सानिध्य ओर भजन का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्री राजेंद्र सिंह जी का श्री मुखरबिंद से होंगे अतः सभी बन्धु सपरिवार पधारे ओर तन, मन, धन से सहयोग देवे । अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं कार्यक्रम के बाद भोजन की व्यवस्था रखी गई है ।
स्थान तुलसी पार्टीप्लॉट गोदादरा समय- 6 से प्रभु इच्छा तक।
न्यूज़ श्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित नेताजी
आप भी दे सकते हैं समाज से जुड़ी हुई न्यूज़, जानकारी व वीडियो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911
सवाई सिंह राजपुरोहित
सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी
जय खेतेश्वर
ReplyDelete