26.3.22

सांचौर क्षेत्र का "इन्द्रप्रस्थ खिरोङी" ग्राम वासियों का गौ माता के लिए बहुत ही सराहनीय और अनोखी पहल

आज हम आप को जिस गांव के बारे में आपको बताने वाले हैं वह गांव अपने आप में एक अनोखी पहल कर रहा है क्या है पहल और किन की प्रेरणा से यह सब कुछ हो रहा है जानेंगे हमारी इस पोस्ट के माध्यम से मैं सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा

सांचौर क्षेत्र का गांव"इन्द्रप्रस्थ खिरोङी" श्री पथमेड़ा पूजनीय स्वामी श्री दत्त शरणानंदजी महाराज की प्रेरणा एवं श्री दीनदयालजी महाराजजी के मार्गदर्शन में संपुर्ण भारतवर्ष को एक नई दिशा दे रहा है। इस गांव के लोगों ने सबके लिए एक प्रेरणादायक काम कर रही है ।

गांव के किसी भी परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो, शादी हो, जन्मदिवस हो, शादी की सालगिरह हो या किसी की पुण्य तिथि हो, यहां गांव के हर नागरिक ने अपने सूख हो या दूख हो हर पल गौमाताओं के साथ बिताकर गौदान करने का निर्णय लिया है जो एक सराहनीय पहल है। आपको बताते चलें पथमेड़ा गौशाला विश्व की सबसे बड़ी गौशाला है गोधाम महातीर्थ आनंदवन पथमेड़ा की स्थापना पूजनीय स्वामी श्री दत्त शरणानंद जी महाराज ने सन 1993 में 8 गायों के साथ की थी। गोधाम पथमेड़ा के महाराज जी का उद्देश्य था कि देशभर में सड़कों पर घूम रही गोवंश को लेकर अलख जगाई जाए, ताकि गोवंश की सेवा हो सके और हर घर में गोमाता का वास हो सके. जिसको लेकर स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज ने गोधाम पथमेड़ा से शुरू की यात्रा पूरे देश में पहुंचाई। 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911