5.4.22

बाड़मेर जिले के सिणधरी के समीप धनवा गांव में गौमाता के लिए गौ भक्तो ने जुठाई राशि

सोशल मीडिया का सदुपयोग करके युवाओं ने इकट्ठा की गौ माता की सेवा के लिए सहयोग राशि ...
बाड़मेर / धनवा श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गौमाता के लिए गौ भक्तो ने जुठाई राशि इकट्ठा की गौमाता के लिए सात लाख रुपए की राशि ईकठे किया
 हर अमावस्या, एकादशी, पूनम के दिन भी श्री गौ सेवा संस्थांन धनवा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में जोरदार राशि आती है हर दिन अमावस्या पुनम के दिन 31 हजार से अधिक और 10,15 गौमाता को गौ चिकित्सालय रेस्क्यू पथमेड़ा और कलावा भी भेजा गया ।
इलाज के लिए श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप के माध्यम से और इन ग्रुपों में कुल, 360 सदस्य है हर कोई भाई बंधु की तरह हिल मिल के रहते है और प्रत्येक सदस्य गौ दान करता है। ये जानकारी हमको श्री गौ सेवा सस्थांन धनवा व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप के एडमिन सवाईसिंह राजपुरोहित धनवा ने दी।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911