24.4.22

लखनऊ में मनाया गया श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव



कुलगुरु ब्रह्मऋषि ब्रह्म अंशावतार श्री 1008 संत श्री खेतेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर सभी समाज बंधुओ ने लखनऊ में दाता का 110वा जन्मोत्सव मनाया दाता श्री से सम्पूर्ण देश व समाज के कल्याण की कामना करी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेना के भर्ती बोर्ड के ADG मेजर जनरल नरपत सिंह जी राजपुरोहित (VSM)ZRO UP&UK रहे।

 इस पर जनरल राजपुरोहित ने संत श्री के सम्पूर्ण समाज को एकता के सूत्र में पिरोने व दाता श्री के द्वारा ब्रम्हा जी का सावित्री जी के साथ मंदिर बनाने,वन्य जीव व पर्यवारण को बचाने व समाज में फैली कुरुतियों को मिटाने के लिए भी गांव गांव में जाकर जनमानस में अलख जगाई ऐसे अनेको शा जिवंत चमत्कार जो आज भी विज्ञानं के लिए भी अचभित कर देने वाले समदड़ी रेल रोकने व 3इंजन और लगाने पर भी नहीं चलने वाले चमत्कार भी बताये इस कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज के बाबू सिंह जी केलनकोट, ईश्वर जी ताँताड़ा, कालू जी दाँसपा, सोहनलाल जी ढ़िबड़ी, शांति लाल जी,पीताराम जी प्रेम सिंह जी केलनकोट, संत झूमर दास जी, प्रवासी राजस्थानी महासंघ के संयोजक श्रवण सिंह केलनकोट सहित गौर राधा कृष्ण मंदिर में भक्त भाविको के साथ संत श्री की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911