24.4.22

मैसूर में समाज के आराध्य संत श्री खेतेश्वर महाराज जी के जन्म महोत्सव को भव्य रूप से मनाया गया

परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी के 110 वें जन्मदिन के उपलक्ष पर मैसूर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मैसूरु. राजपुरोहित समाज मैसूरु की ओर से धर्म गुरू संत खेतेश्वर दाता की 110 वी जयंती मनाते हुए शुक्रवार रात को भजन संध्या का आयोजन शंकर मठ में रखा गया। सर्व प्रथम दाता की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर तस्वीर स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगा कर ज्योत प्रज्वलित की गई  श्री गणेश वंदना से शुरू हुई धर्म सभा में भजन कलाकार राजू कुमावत, जेठु सिंह राठोड़,शंकरलाल माली एवं समूह की ओर से मधुर राजस्थानी लोक भजनो की प्रस्तुति देकर धर्मसभा को भक्तिमय बनाया ओर भजनो पर श्रद्धालु देर रात तक नाचते रहे।

 समाज की ओर से मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी में पल रही गायो के लिए सहायता राशि दी गई । इस अवसर पर राजपुरोहित समाज मैसूरु के अध्यक्ष हापू सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,तगाराम लुंभावास, मोडाराम पुरोहित,सुरेंद्र सिंह पुरोहित,नथाराम पुरोहित,दिनेश सिंह,विरमाराम माली, बगदाराम प्रजापत,रघुवीर सिंह मंडलावत, उदय सिंह,बलवंत राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911