19.5.22

राजस्थान में मां सरस्वती माता का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर 

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं सरस्वती माता का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जो कि राजस्थान के सिरोही जिले के अंदर आया हुआ है क्या है इस मंदिर की विशेषताएं जानेंगे हम इस पोस्ट के माध्यम से ..... सवाई सिंह राजपुरोहित 

जिला सिरोही (राजस्थान) से 27 किलोमीटर दूर अजारी गांव के पास स्थित मां सरस्वती का एक ऐसा ही मंदिर है मार्कंडेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है जिसके दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और माता के दर्शन करते हैं। इस मंदिर के बहुत ही चमत्कारी प्रभाव के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से इस मंदिर के बारे में मैंने सुना था आज से 4 साल 5 साल पहले पूज्य गुरुदेव संत श्री महामंडलेश्वर श्री निर्मल दास जी महाराज ने अपना चातुर्मास किया था इसी स्थान पर तब मुझे इस स्थान के बारे में थोड़ी सी जानकारी हुई।

 बताते हैं देश का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर बच्चों की वाणी, शिक्षा और बुद्धि के लिए मन्नतें मांगी जाती है। और इतना ही नहीं यह मन्नतें पूरी होती है तो वहां कॉपी-किताब व पेंसिल का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं वाणी विकार भी सही होने पर चांदी की जीभ चढ़ाते हैं। इस स्थान महाकवि कालीदास जैसे साधक आराधना कर चुके हैं। यह वहीं स्थान है जहां बाल ऋषि मर्कंडेय ने यम से बचने के लिए महामृत्युजय का जाप कर मृत्यु पर विजय पाई थी। ओर राजपुरोहित राजगुरुओ की कुलदेवी सरस्वती माता का स्थान भी है।
 
मंदिर के आचार्य श्री हिम्मत रावल जी ने बताया कि जिन बच्चों को वाणी विकार है या फिर वे बोलने पर हकलाते हैं या तुतलाते है या ऐसे बच्चे जो पढ़ाई में कमजोर है व ऐसे बच्चे भी जो मंदबुद्धि के हैं उनकी इन कमियों को दूर करने के लिए मां-बाप सरस्वती मां से मन्नत मांगते हैं। उन्होंने बताया जिनकी मन्नते पूरी हो जाती है वह लोग यहां पर जाने कीजिए और कॉपी किताब और पेंसिल प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं ।

 सबसे बड़ी बात कि यहां कई महान विद्वानों ने तपस्या भी की है वही इस मंदिर से जुड़ी एक खास मान्यता  के मुताबिक मंदिर में सच्चे मन से मन्नत मांगने से वाणी संबंधी विकार दूर होते हैं और बुद्धि की प्राप्ति होती है इसी मंदिर से जुड़ी प्राचीन मान्यताओं और मां सरस्वती की इस खास दर्शनीय स्थल पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं और देवी की पूजा आराधना करते हैं। और सबको सत बुध्दि ज्ञान देना सभी का कल्याण करना। ऐसी मां सरस्वती जी से हमारी प्रार्थना है आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
जय माता दी।

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911