9.5.22

संत खेताराम महाराज की 38 वी .पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 

बेंगलूरु: राजपुरोहित समाज बेंगलुरु के तत्वावधान में मैसूरु रोड़ पर स्थित राजपुरोहित समाज भवन में आराध्य संत खेता राम महाराज की 38 वी.पुण्यतिथि मनाई गई।
 सर्वप्रथम खेतेश्वर दाता की तस्वीर के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन रखा गया   जिसमें भजन कलाकार अशोक गायणा, राकेश उपाध्याय,सुरेश पारिक एंड पार्टी द्वारा राजस्थानी भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बनाया ।
 श्रद्घालुओं ने नृत्य किया । रविवार सुबह राजपुरोहित समाज भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें समाज बन्धुओं ने बढ़ -चढ़कर रक्तदान किया।

 लाॅइन्स बल्ड बैंक के महिला चिकित्सक जयश्री के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मी दीपक, सुमन,मलिका,सोमनाथ आदि रक्तदाताओ की रक्तचाप सहित अन्य स्वास्थ्य जांच कर शिविर में सहयोग दिया । शिविर में 63,युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर राजपुरोहित समाज बेंगलुरु के पदाधिकारी,सदस्यों सहित मैसूरु,बनूर आदि दूर दराज क्षेत्रों के भक्त उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911