9.5.22

राजपुरोहितो के महान गौरव श्री मूलराज जी का बलिदान दिवस

 बलिदान दिवस विशेष पोस्ट 
आज 9 मई को राजपुरोहितो के महान गौरव श्री मूलराज जी का बलिदान दिवस है।
अत: हम अभी इनके बलिदान दिवस पर याद कर सच्ची श्रद्धा प्रकट करे।
श्री मूलराज जी राव गंगा जी के राजपुरोहित, प्रधान सलाहकार, प्रधानसेनापति और प्रधानमंत्री जैसे गौरवशाली अनेकों पदो पर सुशोभित रहे। उस समय के सबसे बड़े जागीरदारों सामंतो में मूलराज जी नाम था यहां तक की उस कालखंड के दिल्ली बादशाह बाबर ने भी मूलराज जी का सम्मान किया।

ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों जनकल्याण कार्य करवाने वाले अनेकों कोट, कोटडिया, दारीखानो, कुएं, बावड़ियों, मंदिरों के निर्माण कार्य करवाये साथ ही एक भव्य गढ़ का निर्माण भी शुरु करवाया था। ई सन 1532 में मारवाड़ के राव गंगा जी को बचाते हुए वीरगती को प्राप्त हुए।
9 मई से पूर्व श्री मूलराज के योगदानो से जुड़ा एक विस्तृत लेख फेसबुक पेज ""राजपुरोहित संस्कृति एवम विरासत"" पर उपल्ब्ध होगा आप सभी से निवेदन है की इस 9 मई के बलिदान दिवस को विशेष बनाए। 
श्री मूलराज जी की तस्वीर हर समाज बंधू के सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप फैसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेट्स स्टोरी होनी चाहिए जिससे मूलराज जी को समाज जानेगा।
यह पहला प्रयास है इसमें सफलता के बाद ओर भविष्य में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रयास करेंगे ।
अतएव आप सभी से सहयोग की सादर करबद्ध अपेक्षा है

निवेदक:- बलवीर सिंह बिकरलाई

1 comment:

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911