18.5.22

पूर्व अध्यक्ष / वरिष्ठ समाज सेवी श्री बाबु सिह राजपुरोहित सड़क दुर्घटना में निधन

 राजपुरोहित समाज के लिए अपूरणीय क्षति , हम सब युवाओं के मार्गदर्शक , नेक व्यक्तित्व , श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष / वरिष्ठ समाज सेवी श्री बाबु सिह जी पुत्र श्री माधु सिह जी हियादेशर का आज पलाना और देशनोक के बीच रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया।

भदोही मारवाड़ी समाज के अनमोल रत्न श्री बाबूसिंह जी का आकस्मिक निधन हम सबके लिये अपूर्णीय क्षति है ईश्वर पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान करे और अपने श्रीचरणों में स्थान दें व पूरे परिवार को इस महादुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ऊः शांति ऊः शांति ऊः शांति टीम सुगना फाउंडेशन और राजपरोहित समाज इंडिया की ओर से सादर श्रद्धांजलि

3 comments:

  1. Anonymous8:36:00 AM

    किसी महान शख्सियत का यूं आकस्मिक विलुप्त हो जाना कोई व्यक्तिगत क्षति ना होकर यह एक बड़ी सामाजिक क्षति कहलाती है।

    आपके द्वारा छोड़े इस रिक्त स्थान को पुनः प्रफुल्लित करने का हममें सामर्थ्य नहीं है। अतः हम सदा आपकी स्मृतियों को अपनी कल्पनाओं में जीवित करते हुए सदैव जीवन की हर परिस्थितियों में आपसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे।

    ईश्वर के निर्मल और विशाल हृदय में आप सदैव मुस्कुराते रहिये।

    शत् शत् नमन् ॐ शांति शांति

    ReplyDelete
  2. शत् शत् नमन

    ReplyDelete

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911