17.12.22

श्री कबीर आश्रम आगरा मे तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर 18 दिसंबर से शुरू


37वाँ वार्षिक अधिवेशन एवं तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 18,19,20 दिसम्बर 2022 को एक्युप्रेशर, चुम्बकीय, सुजोक, योगा चिकित्सा के द्वारा सुगना फाउण्डेशन व डा.राजपुरोहितस चिकित्सा एंव हेम्स अनुसंधान संस्थान, सै 7 बोदला आगरा के सहयोग किया जा रहा है।
 तीन दिवसीय चलने वाले इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कबीर आश्रम के महंत श्रीरामदास जी महाराज और सुगना फाउंडेशन संस्थापक श्री बिराम सिंह राजपुरोहित के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।
सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया टीम द्वारा सुजोक थैरेपी, एक्युप्रेशर एवं आधुनिक मशीनों द्वारा धरण, चणक, पेट दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, कंधे का दर्द, गैस बनना, भूख लगना, सिर दर्द, साईटिका, सरवाईकल, मधुमेह, गठिया, लकवा, सुन्नपन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, लंबाई बढ़ना, अनिंद्रा, तनाव आदि का उपचार किया जाएगा। इसी कड़ी में अगला कैंप 3 से 5 फरवरी 2023 में धौलपुर राजस्थान मे आयोजित किया जाएगा। 
निम्न चिकित्सा एक्सपर्ट आयुर्वेद मेडिसिन डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, आयुर्वेद व एक्युप्रेशर डॉक्टर भगवती प्रसाद,  प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग अजय सिंह यादव, चुम्बक चिकित्सा डाॅ बाबूलाल जैन एलोपैथी आ. मेडि. डॉ ए के यादव द्वारा सेवाएं दी जाएगी। 
उपचार स्थान
18/78, श्री कबीर मठ गोरखी बगीची, नगला गंगाराम, लोहामण्डी आगरा
दवा रहित चिकित्सा के अलावा एक्यूप्रेशर, सुजोक, योगा, मेग्नेट चिकित्सा पद्धति सीखने के इच्छुक लोगो जो ट्रेनिंग एवं चिकित्सा पंजीकरण के लिए सम्पर्क करें ।
 डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित
09837569924, 09219666141,
9837005816, 9286464911 

No comments:

Post a Comment

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911